img-fluid

मानव तस्करी का शिकार हुए चार भारतीय, कनाडा-अमेरिका बॉर्डर पर -35 डिग्री में जमकर मौत

January 22, 2022

नई दिल्ली। अमेरिका-कनाडा के बॉर्डर (America-Canada Border) से एक दुखद खबर सामने आई. यहां भारी ठंड में जमकर (Exposure to Cold Weather) 4 भारतीयों की मौत (4 Indians died) हो गई. बताया जा रहा है कि ये सभी मानव तस्करी (human trafficking) का शिकार होकर बॉर्डर पर पहुंचे थे. मैनटोबा रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (RCMP) ने गुरुवार को बताया कि एमर्सन के पास अमेरिका-कनाडा बॉर्डर (America-Canada Border) पर कनाडा की तरफ बुधवार को चार शव मिले, जिसमें एक नवजात भी शामिल है.



पुलिस (Police) के मुताबिक 11 घंटे पैदल चल कर बॉर्डर के पास पहुंचे ये सभी लोग -35 तापमान और तेज़ बर्फ़ीली हवा का शिकार हुए हैं. वहीं चर्चा में आने के बाद अब विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मौत पर दुख जताते हुए कनाडा और अमेरिका में भारत के राजदूतों से जानकारी मांगी है. इस मामले में उन्होंने एक ट्वीट भी किया है.
इस पर कनाडा में भारतीय राजदूत अमर बिसारिया ने विदेश मंत्री एस जयशंकर के ट्वीट को कोट करते हुए लिखा, ‘यह एक दुखद त्रासदी है. टोरंटो से एक भारतीय कांसुलर टीम मैनिटोबा जा रही है. हम ऐसी घटनाओं की जांच के लिए कनाडा के अधिकारियों के साथ काम करेंगे.’
इसके अलावा अमेरिका में भारत के राजदूत तरणजीत सिंह संधू ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वे जांच को लेकर अधिकारियों के संपर्क में हैं. संधू ने ट्वीट में लिखा, ‘दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना. हम अमेरिकी अधिकारियों के साथ मामले की जांच को लेकर संपर्क में हैं.’ मिली जानकारी के मुताबिक सभी जांच एजेंसियां जल्द ही मामले की जांच पूरी कर घटना की वास्तविकता का पता लगाने में जुटी हुई हैं.

Share:

अमेरिका में पढ़ने आने वाले छात्रों को बाइडन की सौगात, ये की बड़ी घोषणा

Sat Jan 22 , 2022
वॉशिंगटन। अमेरिका में बाइडेन प्रशासन (Biden Administration) ने विज्ञान (Science), प्रौद्योगिकी (Technology), इंजीनियरिंग (Engineering) और गणित (Mathematics) में विशेषज्ञता (Specialization) लेने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों (International Students) को आकर्षित करने के लिए नीतिगत बदलावों की शुक्रवार को घोषणा (Announcement) कर दी है. वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों (Senior Administrative Officers) के अनुसार विदेश विभाग (Foreign Department) उन क्षेत्रों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved