इंदौर। सिमरोल थाना क्षेत्र (Simrol police station area) में खंडवा रोड पर भेरूघाट (Bherughat) के उतार पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें दो मासूम बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि यहां बाइक को एक पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक में आग लग गई। हादसे में बाइक सवार युवक जिंदा जल गया। पीछे बैठे उसकी बहन और भांजा-भांजी बुरी तरह घायल हो गए, जिन्होंने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हादसे के बाद पिकअप ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया।
सिमरोल पुलिस के मुताबिक घटना भेरुघाट उतार पर रविवार देर शाम की है। चोरल रोड पर ओवरटेक कर आ रही पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार लोकेश (22) पुत्र बालू मकवाना निवासी ग्राम मेंडल, उसकी बहन पूजा (30) पत्नी सालगराम निवासी सिमरोल की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयावह था कि बाइक में आग गई और लोकेश वहीं जिंदा जल गया। उसे बचाने का मौका भी नहीं मिला। लोकेश की आठ साल की भांजी कुमकुम और आठ माह के भांजे को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल में ले जाया गया। जहां रात करीब 11 बजे दोनों ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
बहन को लेकर जा रहा था घर
लोकेश रविवार को बहन और भांजे-भांजी को लेकर सिमरोल गया था। दोपहर में खाना खाने के बाद निकले थे। कुछ ही दूरी पर सभी हादसे का शिकार हो गए। लोकेश के परिवार में उसका भाई राहुल और माता-पिता है। वह पिता के साथ किसानी का काम करता था।
बचने का भी मौका नहीं मिला
बाइक सवार परिवार इंदौर की ओर जा रहा था। वहीं पिकअप गाड़ी इंदौर की ओर से आ रहा था। आमने-सामने भिड़त में चारों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाडी़ से टक्कर लगने के बाद बाइक लोकेश पर गिर गई। वह बाइक के साथ में कुछ दूर तक घसीटता हुआ चला गया। बाइक के घसीटने के बाद उसमें आग लग गई और उसे बचने का मौका भी नहीं मिल सका।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved