इन्दौर। नेहरू स्टडियम (Nehru Studium) में मतदान सामग्री लाने-ले जाने के लिए आने वाली बसों (buses) के लिए विशालकाय पार्किंग (parking) स्थल निगम (Corporation) द्वारा रेडियो कालोनी, जिला जेल और उसके आसपास के क्षेत्रों में तैयार किए गए हैं, ताकि वहां बसें पार्क हो सकें। इसके अलावा कुछ अन्य वाहनों के लिए भी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं। मतदान सामग्री वितरण के दौरान बड़ी संख्या में वाहनों का काफिला नेहरू स्टेडियम क्षेत्र में जमा हो जाता है।
पिछले पांच दिनों से नगर निगम वर्कशाप विभाग की टीम ने स्टेडियम जिमखाना क्षेत्र में खाली पड़ी जमीन पर वाहनों और बसों की पार्किंग के लिए तमाम तैयारियां की। इसके साथ-साथ रेडियो कालोनी पानी की टंकी, जिला जेल के समीप और बंगला नंबर तीन के पास खाली पड़े मैदानों का चयन किया गया था और अफसरों के निर्देश के बाद वहां कार्य शुरू कराए गए। ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल किया गया है, ताकि वाहनों की पार्किंग आसानी से हो सके। अफसरों का कहना है कि करीब 300 से ज्यादा बसें और अन्य वाहन वहां पार्क किए जा सकेंगे। इसके लिए कुछ निगमकर्मियों की तैनाती भी वहां रहेगी, ताकि किसी प्रकार की दिक्कत न आए। हर बार एक साथ बड़ी संख्या में नेहरू स्टेडियम पर चुनाव प्रचार सामग्री लाने-ले जाने के लिए वाहनों का अंबार लग जाता है और ऐसे में तमाम दिक्कतें होती हैं, जिसके चलते इस बार वहां आसपास के हिस्सों में पार्किंग स्थल बनाया गया है और अपना नंबर आने तक वाहन वहां पार्क किए जा सकेंगे। स्टेडियम क्षेत्र के आसपास के हिस्सों में पार्किंग की जगह नहीं होने के चलते आसपास के क्षेत्रों में वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved