img-fluid

शहर में कल चार गेर और एक फागयात्रा की मचेगी धूम, शहर की मध्य सडक़ों पर कल रंगों की फुहार

March 11, 2023

इन्दौर (Indore)। कल रंगपंचमी (Rangpanchami) पर मध्य क्षेत्र में रंगों की धमाल होगी। परम्परागत रूप से इन क्षेत्रों से न केवल गेर निकाली जाएगी, बल्कि इंदौर की गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिए एक बार फिर प्रयास किए जाएंगे। रंगपंचमी पर टोरी कार्नर महोत्सव समिति, संगम कार्नर, मॉरल क्लब, रसिया कार्नर, राधाकृष्ण फाग यात्रा, श्रीकृष्ण फाग यात्रा, संस्था संस्कार, बाणेश्वर समिति, माधव फाग यात्रा आदि द्वारा गेर/फाग यात्रा निकाली जाएगी। इसके अलावा अन्य संस्थाओं द्वारा भी शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रंगारंग गेर निकाली जाएंगी। पुलिस प्रशासन द्वारा पर्याप्त प्रबंध किए गए हैं।

ढंक गया राजबाड़ा….
गेर को लेकर फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन इंदौर टूरिज्म प्रमोशनल काउंसिल के माध्यम से आयोजित किया गया है। पुलिस-प्रशासन ने कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए पर्याप्त प्रबंध भी किए हैं। इसके अलावा गेर मार्ग के सारे शासकीय भवनों को प्लास्टिक से ढंक दिया गया है। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने कहा कि इंदौर की परम्परागत गेर को यूनेस्को की विश्व धरोहर सूची में शामिल कराने के लिये एक बार फिर पुरजोर प्रयास किये जायेंगे और पुख्ता दस्तावेजों के साथ प्रस्ताव तैयार कर भेजा जायेगा।


पानी की बौछारों से करंट का खतरा… दिनभर रहेगी मध्य क्षेत्र के 50 हजार उपभोक्ताओं के यहां बत्ती गुल
रंगपंचमी की मस्ती, हुड़दंग और पानी की बौछारों से करंट फैलने का खतरा रहता है। बिजली के तार ट्रांसफार्मर खुली जगह पर मुख्य मार्ग के समीप होने से दुर्घटना का अंदेशा बिजली कंपनी को है, इसलिए रंगपंचमी पर गेर के समय में मध्य क्षेत्र के तकरीबन पचास हजार उपभोक्ताओं के यहां बिजली सप्लाई बंद किया जा रहा है। पश्चिम शहर संभाग के कार्यपालन यंत्री गजेंद्र कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे से दोपहर 4 बजे तक गेर मार्ग और इससे जुड़े क्षेत्रों की बिजली सप्लाई बंद की जाएगी। क्षेत्र में 11 केवी की लाइनों के फीडर से बिजली सप्लाई बंद की जा रही है। बिजली कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया कि गेर के समय में भी देरी होती है तो तो उतने ही समय अतिरिक्त सप्लाई बाधित रहेगी।

यह क्षेत्र रहेंगे प्रभावित
राम-लक्ष्मण माता मंदिर, गोपाल मंदिर, इमामबाड़ा , अटाला बाजार, गन्ना मंडी, नंदलालपुरा, सब्जी मंडी, कृष्णपुरा छत्री, भोई मोहल्ला, स्मृति टॉकीज, अहिल्यापुर, जूना रिसाला, बड़ा सराफा, निहालपुरा, खजूरी बाजार मेनरोड, माता मंदिर, कल्याण पैलेस, मुकेरीपुरा, हुकुमचंद मार्ग, कांच मंदिर मजदूर चौक, जिंसी हॉट मैदान, टीबी अस्पताल, तंबोली बाखल, गोराकुंड, जूना पीठा, फूल मंडी, कानूनगो बाखल, साल्वी बाखल, धान गली, बंबई बाजार, बजाज खाना चौक, बोहरा बाखल, जमातखाना, सराफा, शकर बाजार, कबूतर खाना, पंढरीनाथ, नंदलालपुरा, रेशम वाली गली आदि क्षेत्रों में कल दिनभर अंधेरा रहेगा।

Share:

सवा सौ साल पुरानी डीआरपी पुलिस लाइन के जर्जर मकान होंगे जमींदोज

Sat Mar 11 , 2023
इन्दौर (Indore)। इन्दौर शहर की सबसे पुरानी पुलिस लाइन (oldest police line) के जल्द ही भाग्य सुधरने वाले हैं। यहां वर्षों से जर्जर पड़े मकानों को जमींदो•ा कर वहां 4000 नए आवासों का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पुलिस मुख्यालय को भेजा गया है। वहां से हरी झंडी मिलते ही कामकाज शुरू हो जाएगा। इन्दौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved