• img-fluid

    इन्दौर से चार उड़ानें निरस्त, तीन में यात्री ही नहीं

    January 07, 2022

    • घटने लगे हवाई यात्री, खराब मौसम के साथ ही कोरोना का डर

    इंदौर। इंदौर (Indore)  के हवाई यात्रियों (passengers) को शुक्रवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। इंदौर (Indore) आने और जाने वाली कुल चार उड़ानों को निरस्त कर दिया गया। तीन उड़ानों को जहां यात्रियों (passengers)की कमी के चलते निरस्त किया गया, वहीं एक उड़ान को खराब मौसम (weather) के चलते निरस्त किया गया। निरस्त उड़ानों में दिल्ली, अहमदाबाद और रायपुर (Delhi, Ahmedabad and Raipur) की उड़ानें शामिल हैं। विमानतल से जानकारी के मुताबिक आज सुबह की चार उड़ानें निरस्त हुई हैं। इनमें से पहले इंदौर से सुबह 7.15 बजे रायपुर (Raipur) जाने वाली इंडिगो (indigo) की उड़ान है। इस उड़ान को कंपनी ने कल रात ही रायपुर में खराब मौसम (bad weather )के कारण निरस्त करने की घोषणा कर दी थी, वहीं सुबह विस्तारा ने दिल्ली (Delhi) से 7.30 बजे इंदौर (Indore) आकर 8.15 बजे वापस दिल्ली जाने वाली उड़ान को यात्रियों की कमी का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया। कंपनी को दोनों ही ओर से बहुत ही कम यात्री मिल रहे थे, वहीं इंडिगो ने सुबह 6.40 बजे अहमदाबाद से इंदौर आने वाली उड़ान को भी यात्रियों की कमी के चलते निरस्त कर दिया।


    ओमिक्रान के कारण अचानक घटने लगी यात्री संख्या
    बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार यात्री संख्या में कमी आ रही है। ओमिक्रान के कारण लोग यात्रा से बच रहे हैं, वहीं इसके कारण बढ़ रही सख्ती के कारण भी व्यापार सहित अन्य कामों के लिए यात्रा करने वाले लोगों में भी कमी आ रही है।

    बुकिंग करवा चुके यात्री हुए परेशान
    चार उड़ानों के निरस्त होने से इनमें पहले से बुकिंग करवा चुके सैकड़ों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ यात्री जानकारी के अभाव में एयरपोर्ट भी पहुंचे, जहां उड़ानों के निरस्त होने पर यात्रियों की एयर लाइंस स्टाफ के साथ तीखी बहस भी हुई। एयर लाइंस अधिकारियों ने यात्रियों को रिफंड और आगे की बुकिंग का विकल्प दिया।

    Share:

    बीते 24 घंटे में एक लाख से अधिक कोरोना मामले, ओमिक्रॉन मरीज भी 3000 के पार

    Fri Jan 7 , 2022
    नई दिल्ली। देश में कोरोना की खतरनाक रफ्तार ने लोगों के साथ-साथ राज्य सरकारों की चिंता बढ़ा दी है। कई राज्यों में सख्त कदम उठाने के बावजूद कोरोना की बेलगाम रफ्तार रुकने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के एक लाख […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved