सीहोर। जिले के आष्टा थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदीपुरा में रविवार शाम को एक ही परिवार को चार लोगों ने जहर खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां से गंभीर हालत में भोपाल रैफर कर दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर आष्टा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।
आष्टा थाना पुलिस के अनुसार, ग्राम आनंदीपुरा निवासी 38 वर्षीय अकेसिंह ने अपनी पत्नी हेम कुंवर और जुड़वा बच्चों अजय और विजय के साथ रविवार शाम को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। चारों को ग्रामीणों की मदद से आष्टा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सीहोर के जिला अस्पताल रैफर कर दिया। देर रात उनकी हालत बिगडऩे पर चारों को भोपाल रैफर कर दिया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि परिवार ने यह कदम क्यों उठाया। जानकारी मिली है कि परिवार पर कर्ज था, जिसके चलते अकेसिंह परेशान रहता था। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। जांच के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved