भुवनेश्वर । ओडिशा के खुर्दा जिले में (In Odisha’s Khurda District) सोमवार को (On Monday) अवैध पटाखा फैक्ट्री में (In Illegal Firecracker Factory) हुए विस्फोट में (In Explosion) चार लोगों की मौत हो गई (Four Died) और चार अन्य (Foue Others) गंभीर रूप से घायल हो गए (Seriously Injured) । घटना टांगी थाना क्षेत्र के भुसंदपुर गांव के पास की है।
विस्फोट तब हुआ जब कर्मचारी डोला उत्सव के लिए पटाखे बना रहे थे। डोला उत्सव होली के दौरान मनाया जाता है। हालांकि, विस्फोट के सही कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। खुर्दा कलेक्टर के. सुदर्शन चक्रवर्ती ने कहा कि सुबह करीब 10.45 बजे सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस और अग्निशमन सेवा के कर्मी मौके पर पहुंचे और चार घायलों को बचाया और उन्हें जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) भेजा।
कलेक्टर ने कहा, पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से चल रही थी। इसके लिए कोई लाइसेंस जारी नहीं किया गया था। हम घटना की जांच करेंगे और संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि मृतकों में से केवल एक की शिनाख्त हो सकी है, जबकि अन्य की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है। इस बीच, खुर्दा अस्पताल के एक अधिकारी ने कहा कि गंभीर रूप से झुलसे दो घायलों को एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved