img-fluid

बिहार के मधेपुरा में संदिग्ध अवस्था में चार की मौत, रात में ही शव को जलाया

March 20, 2022

मधेपुरा । बिहार (Bihar) में मधेपुरा जिले (Madhepura District) के मुरलीगंज में 4 लोगों की संदिग्ध मौत (Death) हो गयी है। स्थानीय लोगों ने बताया कग ये मौत जहरीली शराब (poisonous liquor) से हुई है।


स्थानीय लोगों के मुताबिक बीती रात होली में जहरीली शराब पीने से 22 लोग बीमार हुए। जिन्हें बारी-बारी से मुरलीगंज पीएचसी और निजी अस्पतालों में इलाज के लिए ले जाया गया। जहां शनिवार रात चार की मौत हो गई।तीन मृतक एक गांव दिग्घी के बताए जा रहे हैं जबकि एक मुरलीगंज मुख्य बाजार के वार्ड 9 के निवासी हैं। हालांकि शराब से मौत के बारे में पुलिस और परिजन इंकार कर रहे हैं। लेकिन हर शव को पुलिस और परिजन आनन फानन में रात के अंधेरे में जलाया गया।

पूरे शहर में ये घटना आग तरह फैल चुकी है।पहले जहरीली शराब सेवन स्वास्थ्य बिगड़ना और फिर मौत के सिलसिले से लोगों में खौफ है। हालांकि अन्य लोग कहां इलाज करा रहे है इसकी जानकारी नही मिल पाई है।लेकिन बताया जा रहा है कि करीब 22 लोग इस चपेट में आते है जिसमे चार लोगों की मौत हो गयी है।देर रात ही शव के जलाने से इलाके में चर्चा का बाजार गर्म है।रात के अंधेरे में परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया है।

Share:

रूस का हमला : सवा करोड़ से ज्यादा युद्ध पीड़ित, 32 लाख ने यूक्रेन छोड़ा

Sun Mar 20 , 2022
कीव । यूक्रेन (Ukraine) पर रूस के हमले (Russia attack) की भयावहता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। अब तक सवा करोड़ से अधिक लोग युद्ध पीड़ित (war victims) के रूप में चिह्नित किये गए हैं। इनमें से 32 लाख ने यूक्रेन छोड़कर आसपास के देशों में शरण ली है। यूक्रेन में फंसे लाखों लोग […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved