उज्जैन। उज्जैन की केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में इन दिनों 4 ऐसे कैदी बंद हैं, जिन्हें न्यायालय ने संगीन अपराध करने के कारण फांसी की सजा सुनाई है। ये अभी जिंदा हैं, मगर हर सांस के साथ मौत इन्हें याद दिलाती है कि वो उनके सिर पर हर पल मंडरा रही है। हर आहट उन्हें जिंदगी की आखिरी आहट ही लगती है। इनमें दो अपराधी मंदसौर के रहने वाले हैं और दो अन्य जिले के हैं। भैरवगढ़ जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि उज्जैन जेल में बंद चारों कैदियों को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाते हुए फांसी मुकर्रर की है, लेकिन अभी तारीख तय नहीं। बता दें कि फांसी की सजा सुनाए जाने के बाद अपराधी डिप्रेशन में आ जाते हैं। इनके लिए जेल में बिताया एक-एक दिन भारी हो जाता है। ऐसे में कई बार ये आत्मघाती कदम उठा लेते हैं। कहीं ये ऐसा न कर लें इसके लिए इनकी प्रतिदिन चैकिंग की जाती है। जेल प्रहरियों को भी इन कैदियों पर खास नजर रखने की हिदायत दी जाती है। जेल प्रशासन ऐसे कैदियों को बताता है कि वे कोर्ट के निर्णय के बाद भी अपील कर सकते हैं, वहीं मौत की तारीख तय होने की स्थिति में अपराधी को जबलपुर ले जाकर फांसी दी जाती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved