बीजिंग । चीन (China) के शांक्सी प्रांत में कोयला खदान (coal mine explosion) में गैस विस्फोट होने से चार लोगों की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया है । बताया जाता है कि इस खदान से प्रतिवर्ष करीब 12 लाख टन कोयले का उत्पादन होता है।
इस बारे में स्थानीय अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि लुआन ग्रुप के स्वामित्व वाली खदान में आज तड़के दो बजे विस्फोट हुआ। विस्फोट में चार लोगों की मौत और एक अन्य के घायल होने की पुष्टि हुई है। बचाव कार्य समाप्त हो गया है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved