भोपाल। बजरिया इलाके में रहने वाले एक युवक ने शनिवार दोपहर अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गोलू ने लॉकडाउन के दौरान छोला मंदिर इलाके में रहने वाली एक युवती से शादी की थी। हालांकि तीन-चार दिन बाद ही पत्नी वापस मायके चली गई, जिसके बाद नहीं लौटी। इसको लेकर गोलू काफी दिनों से तनाव में चल रहा था। पुलिस का अनुमान है कि इसी तनाव के चलते उसने फांसी लगाई होगी। हालांकि परिजन के बयान और जांच पूरी होने के बाद ही खुदकुशी के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा। पुलिस के मुताबिक गोलू पुत्र महेश प्रजापति (25) पुलिस चौकी के पास विजय नगर में रहता था और टाईल्स फिटिंग का काम करता था। परिवार में मां और छोटा भाई है, जबकि दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है। शनिवार की सुबह छोटा भाई चाय की दुकान पर काम करने चला गया था, जबकि गोलू घर पर था। दोपहर को मां किसी काम से घर से बाहर चली गई, तभी उसने कमरे में फांसी लगा ली। मां की नजर पड़ी तो उन्होंने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और छोटे बेटे को सूचना दी। घर पहुंचने के बाद भाई ने पुलिस को बताया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तलाशी लेने पर कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved