इंदौर। शहर (City) में हर में चार दिवसीय पुस्तक मेले (four day book fair) का आयोजन किताब लवर्स (book lovers) द्वारा सुरभि गार्डन (Surbhi Garden) में 7 सितम्बर से किया जा रहा है। मेले में 20 से ज्यादा शैलियों की 10 लाख से अधिक नई पुस्तकें प्रदर्शित (new books displayed) की जाएंगी।
किताब लवर्स बुक फेयर को ‘लोड द बॉक्स’ कॉन्सेप्ट के साथ आयोजित किया जा रहा है। बॉक्स 1200 रुपये से लेकर 3000 रुपये तक तीन साइज में उपलब्ध हैं। किताब लवर्स के राहुल पांडे ने बताया कि पुस्तक मेला सबसे सस्ती कीमत पर किताबें प्रदान करता है। किताब लवर्स ने पूरे भारत में 20 शहरों में 50 से अधिक पुस्तक मेलों की मेजबानी की है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved