नागदा/उज्जैन। जिले के नागदा में अवैध कॉलोनी का निर्माण करने के मामले में शनिवार को न्यायालय के आदेश पर चार कॉलोनीनाईजर को उप जेल भेजा गया। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया था। पुलिस के मुताबिक आरोपित यशवंत वागरेचा, अशोक जैन, राजेंद्र दलाल व दीपक विश्वकर्मा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर चारों को गिरफ्तार कर लिया था। इन में से मंडी क्षेत्र के तीनों आरोपित ने शनिवार को नागदा न्यायालय में जमानत के लिए अर्जी लगाई थी। जिसे न्यायाधीश ने खारिज कर दिया। अब इन लोगों द्वारा सोमवार को एडीजे न्यायालय में तथा एक आरोपित विश्वकर्मा के अभिभाषक द्वारा रविवार को प्रथम श्रेणी में अर्जी लगाई जाएगी।
गौरतलब है कि शहर में अवैध कॉलोनी काटने के मामले में एसडीएम के आदेश पर नपा व राजस्व द्वारा जांच की गई थी। जिसमें 32 लोगों के नाम सामने आए थे। इन सब के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश दिए गए। नपा के प्रभारी सीएमओ बसंत रघुवंशी ने दोनों थाने में आवदेन दिया था। इस आवदेन पर पुलिस ने कार्यवाही की।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved