img-fluid

मोबाइल चार्जिंग के दौरान ब्लास्ट से घर में लगी आग में चार बच्चों की मौत

March 24, 2024


मेरठ । मोबाइल चार्जिंग के दौरान (During Mobile Charging) ब्लास्ट से (Due to Blast) घर में लगी आग में (In House Fire) चार बच्चों की मौत हो गई (Four Children Died) । उत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के पल्लवपुरम थाना क्षेत्र में स्थित एक मकान में मोबाइल चार्जिंग के दौरान शॉर्ट सर्किट से ब्लास्ट हो गया, जिससे मकान में आग लग गई। आग में झुलस कर चार बच्चों की मौत हो गई और उनके माता-पिता गंभीर रूप से झुलस गए।


पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि पल्लवपुरम थाना क्षेत्र की जनता कॉलोनी में जोनी नामक व्यक्ति के घर में शनिवार की रात मोबाइल फोन चार्ज किए जाने के दौरान शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। उन्होंने बताया कि आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया, जिसमें जोनी, उसकी पत्नी बबीता और चार बच्चे सारिका (10), निहारिका (8), संस्कार उर्फ गोलू (6) और कालू (4) गंभीर रूप से झुलस गए।

सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां देर रात निहारिका और गोलू की मौत हो गई, जबकि सारिका और कालू ने रविवार सुबह दम तोड़ दिया। अधिकारी ने कहा कि जोनी की हालत खतरे से बाहर है, लेकिन बबीता की गंभीर हालत के मद्देनजर उसे दिल्ली एम्स रेफर किया गया है। जोनी ने बताया कि निहारिका, गोलू एवं कालू मोबाइल पर गेम खेल रहे थे और इसी दौरान मोबाइल चार्ज भी हो रहा था। उसने बताया कि इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share:

फोन टैपिंग और सबूत नष्ट करने के मामले में तेलंगाना के दो पुलिस अधिकारी 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में

Sun Mar 24 , 2024
हैदराबाद । हैदराबाद की एक अदालत (A court of Hyderabad) ने रविवार को फोन टैपिंग और सबूत नष्ट करने के मामले में (In Phone Tapping and Evidence Destruction Case) तेलंगाना के दो पुलिस अधिकारियों को (Two Telangana Police Officers) 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया (Sent to 14-days Judicial Custody) । भूपालपल्ली जिले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved