• img-fluid

    राजस्थान के करौली में तालाब में डूबने से चार बच्‍चों की मौत

  • July 10, 2021

    करौली। राजस्थान के करौली (Karauli of Rajasthan) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जहां शुक्रवार को कैला देवी थाना क्षेत्र के मनोहरपुरा गांव में चार बच्चों की पोखर में डूबने से मौत हो गई। मरने वालों में दो लड़के और दो लड़कियां शामिल हैं। एक बच्चा नहाने के लिए गड्ढ़े में उतरा था, जो डूबने लगा। उसे बचाने के लिए अन्य तीन बच्चों ने प्रयास किया, लेकिन असफल रहे और वो भी गहरे गड्ढ़े में भरे पानी में डूब गए।



    पुलिस का कहना है कि मनोहरपुरा गांव के बैरवा बस्ती के आधा दर्जन के करीब बच्चे बकरी चराकर शाम को घर लौट रहे थे। रास्ते में एक क्रेशर के नजदीक गहरे गड्ढ़े में बारिश के जमा पानी में एक बच्चा नहाने लग गया। इस दौरान उसके डूबते ही दूसरे बच्चों ने उसे बचाने के प्रयास किए तो तीन अन्य बच्चे भी डूब गए। मृतकों में दो बालक और दो बालिकाएं हैं। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक बालक लवकेश और शिवकेश सगे भाई हैं, जो बबलू जाटव के पुत्र हैं। इनकी आयु 10-12 साल है। इनके अलावा सुमेर की 9 वर्षीय पुत्री काजल और राजू की 13 साल की पुत्री पूजा की भी मृत्यु हुई है।

    यहां के लोगों का कहना है कि इलाके में संचालित क्रेशरों के कारण होने वाली खनिज की खुदाई के कारण जगह-जगह गहरे गड्ढ़े बने हुए हैं। कुछ गड्ढ़े गहराई के कारण पोखर जैसे बन गए हैं, जिनमें बारिश का पानी जमा हो जाता है। बीते दिन हुई बारिश का पानी ऐसे ही एक गहरे गड्ढ़े में भरा हुआ था, जिसमें यह हादसा हुआ। हादसे के बाद गांव में शोक की लहर फैल गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद करौली एसडीएम देवेंद्र सिंह परमार, कैलादेवी डीएसपी व थानाधिकारी पुलिस जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम का जायजा लिया।

    Share:

    शादीशुदा जीवन को बहुत अच्छे से संभालती हैं इन राशियों की लड़कियां, अपने पार्टनर से करती हैं बहुत प्यार

    Sat Jul 10 , 2021
    डेस्क। जब भी कोई लड़का किसी लड़की से शादी करता है, तो उसके मन में सिर्फ एक ही उम्मीद होती है कि वो लड़की उसे अच्छी तरह से समझे और उसके परिवार के साथ निभाकर चले. हालांकि कुछ ही लोग इस मामले लकी होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक कुछ राशियों की लड़कियां इस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved