रांची । झारखंड के मुख्यमंत्री (Jharkhand CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के इस्तीफे की मांग पर (On Demand of Resignation) झारखंड विधानसभा में (In the Jharkhand Assembly) हंगामा कर रहे (Creating Ruckus) भाजपा के चार विधायकों (Four BJP MLAs) को स्पीकर रविंद्र नाथ महतो (Speaker Ravindra Nath Mahto) ने 4 अगस्त तक के लिए (Up to 4 August) सदन से निलंबित कर दिया (Suspended from the House) । निलंबित किये गये विधायकों में भानु प्रताप शाही, ढुल्लू महतो, रणधीर सिंह और जेपी पटेल शामिल हैं।
मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा के इन विधायकों ने वेल में पहुंचकर हंगामा करना शुरू कर दिया। वे सीएम हेमंत सोरेन इस्तीफा दो, भ्रष्टाचार करना बंद करो जैसे नारे लगा रहे थे। स्पीकर ने हंगामा कर रहे विधायकों से सदन की गरिमा को बनाये रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आपका यह आचरण न तो सदन की गरिमा के लिए उचित है और न ही आपके लिए। स्पीकर ने उनसे अपनी सीट पर लौटने और अपनी बात नियमपूर्वक रखने की अपील की। इसके बाद भी हंगामा जारी रहा तो स्पीकर ने कहा कि एक ओर आप सीएम का इस्तीफा मांग रहे हैं और दूसरी ओर मेरी भी नहीं सुन रहे हैं। अंतत: उन्होंने चारों विधायकों को आगामी 4 अगस्त तक सदन से निलंबित करने की घोषणा की। इसके साथ ही स्पीकर ने दोपहर 12.30 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
सदन की कार्यवाही शुरू होने के पहले भी भाजपा के विधायकों ने सीएम हेमंत सोरेन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए उनके इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। भाजपा के सभी विधायक अपनी मांगों को लेकर होर्डिंग लेकर विधानसभा के मुख्य द्वार पर बैठकर नारेबाजी करते रहे। भाजपा विधायक दल के सचेतक विरंची नारायण ने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि जेल में हैं और उनके प्रेस एडवाइजर का ईडी इंतजार कर रही है। राज्य में कोयला, पत्थर और बालू की लूट हो रही है। ऐसे में हेमंत सोरेन को अपने पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved