• img-fluid

    कैश डिलीवरी एजेंट से 14 लाख रुपये से ज्यादा लूट लिए दिल्ली में चार हथियारबंद हमलावरों ने

  • July 22, 2023


    नई दिल्ली । दिल्ली में (In Delhi) चार हथियारबंद हमलावरों (Four Armed Assailants) ने एक कैश डिलीवरी एजेंट से (From A Cash Delivery Agent) 14 लाख रुपये से ज्यादा (Over Rs. 14 Lakh) लूट लिए (Robbed) । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।


    पीड़ित की पहचान वेलाराम के रूप में हुई है, जो चांदनी चौक इलाके में काम करता है और शास्त्री नगर में भुगतान देने जा रहा था। पुलिस के अनुसार, वेलाराम ने शिकायत में कहा कि 21 जुलाई को दोपहर करीब 1 बजे वह अमन नामक व्यक्ति को 14,96,600 रुपए की पेमेंट देने के लिए शास्त्री नगर जा रहा था। पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने कहा, “जब वह शास्त्री नगर के पास पहुंचा, तो दो मोटरसाइकिलों पर चार लड़के पीछे से आए और उसके सिर पर रॉड से हमला किया। फिर वह 14,96,600 रुपये से भरा उसका बैग लूट कर भाग गए।” अधिकारी ने कहा, “तुरंत, सराय रोहिल्ला पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीमें अपराध के क्रम का पता लगाने और अपराधियों की पहचान करने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रही हैं।”

     

    दिल्ली पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में यह घटना कैद हो गई है। फुटेज से पता चला कि मोटरसाइकिल पर चार लोगों ने चांदनी चौक के ओमिया एंटरप्राइजेज के डिलीवरी एजेंट और उसके सहयोगी को निशाना बनाते हुए एक कार को रोका और लूट कर भाग निकले। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी व्यक्तियों ने लूट के लिए पूरी निगरानी की थी। उनकी सतर्क टोही गतिविधियों से पता चला कि वे अपने आपराधिक कृत्य को अंजाम देने के लिए अच्छी तरह से तैयार और दृढ़ थे।

    हाल ही में, दिल्ली पुलिस ने 24 जून को प्रगति मैदान टनल के अंदर बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े डकैती के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के मुताबिक, पांच आरोपियों को क्राइम ब्रांच की दो अलग-अलग टीमों ने गिरफ्तार किया और दो आरोपियों को उत्तरी जिले और नई दिल्ली जिले की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया।

    Share:

    टमाटर लूट मामले में बेंगलुरु में एक दंपति गिरफ्तार किया कर्नाटक पुलिस ने

    Sat Jul 22 , 2023
    बेंगलुरु । कर्नाटक पुलिस (Karnataka Police) ने बेंगलुरु में (In Bengaluru) टमाटर लूट मामले में (In Tomato Loot Case) एक दंपति (A Couple) को गिरफ्तार किया (Arrested) और तीन अन्य आरोपियों (Three Other Accused) की तलाश शुरू कर दी है (Started Looking) । पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार जोड़े […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved