• img-fluid

    साढ़े चार हजार क्विंटल चावल की हुई कालाबाजारी

  • October 20, 2024

    • गुजरात और नागपुर में बेच रहे इंदौर के गरीबों का राशन
    • 50 छोटे तो 32 बड़े वाहन हुए जब्त, इस महीने से दो किलो चावल, तीन किलो गेहूं

    इंदौर (Indore)। गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी करने वाले व्यापारी एक रुपए किलो मिलने वाले चावल को नागपुर और गुजरात में 27 रुपए किलो बेचकर मुनाफाखोरी कर रहे हैं। अब तक जिला प्रशासन ने 40 से अधिक प्रकरण दर्ज कर साढ़े चार हजार क्विंटल चावल की कालाबाजारी दर्ज की है। जिसमें मुख्यत: चार अपराधी सामने आए हैं, जो इस तरह का व्यापार कर गरीबों का राशन डकार रहे हैं। जिन पर पूर्व में रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है।

    रासुका जैसी सख्त कार्रवाई करने के बावजूद भी इंदौर के व्यापारी गरीबों का राशन डकारने से बाज नहीं आ रहे हैं। 40 से ज्यादा प्रकरण दर्ज कर खाद्य विभाग ने कालाबाजारी पर रोक लगाने की कार्रवाई की है, जिसके अंतर्गत 50 छोटे व 30 से ज्यादा बड़़े वाहनों की जब्ती भी की गई है, लेकिन उसके बाद भी चावल के अवैध व्यापार पर लगाम नहीं लग पा रही है। जिला प्रशासन के अधिकारी कलेक्टर के निर्देश पर रात दिन ऐसे चिन्हित व्यापारियों पर नजर बनाए हुए हैं। खाद्य विभाग अधिकारी एम.एल. मारू से मिली जानकारी के अनुसार पूरे वर्ष में कार्रवाई करते हुए 25 से ज्यादा एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है, वहीं कलेक्टर ने चार लोगों पर ब्लैक मार्केटिंग करने पर रासुका की कार्रवाई भी की है। इन व्यापारियों से मिली जानकारी के अनुसार गरीबों से 12 रुपए में चावल की खरीदी कर लोकल मार्केट में 20 रुपए तो गुजरात और नागपुर में 27 रुपए किलो में बेचवाली की जा रही है।


    नहीं मान रहे गलती, ऑटो घूम रहे गली-गली
    कल देर रात जवाहर टेकरी पम्प के पास धार रोड स्थित गोदाम पर खाद्य विभाग व चंदननगर पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई की, जिसमें 450 से ज्यादा चावल के कट्टे जब्त किए गए। अवैध भंडारण कर इन राशन की बोरियों को अनवर व आशिक नाम के आदतन व्यापारी सामने आए हैं। इन्होंने राजेश पहाडिय़ा की खुशी ट्रेडिंग कंपनी सुदामानगर का चावल होना बताया है, लेकिन जांच में खुलासा हुआ है कि यह फोर्टिफाइड चावल पीडीएस का है। मौके पर उपस्थित दोनों ही आरोपी कोई बिल या कागजात पेश नहीं कर पाए, जिस पर गोदाम सील करने की कार्रवाई की।

    इस महीने से दो किलो चावल, तीन किलो गेहूं
    खाद्य विभाग अधिकारी मारू के अनुसार कालाबाजारी को देखते हुए इस महीने से आम जनता को तीन किलो की जगह दो किलो ही चावल मुहैया कराया जा रहा है, जिसके चलते इस महीने कालाबाजारी के प्रकरणों में थोड़ी कमी देखी जा रही है। कलेक्टर आशीषसिंह ने अवैध चावल के व्यापार को खत्म करने के लिए चार किलो गेहूं और एक किलो चावल दिए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। जल्द ही अनुमति मिलने के बाद इसी मान से राशन वितरित किया जाएगा।

    Share:

    22 घंटे देरी से इंदौर आई कटरा स्पेशल

    Sun Oct 20 , 2024
    इंदौर (Indore)। रेलवे कहने को त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेनें तो चला देता है, लेकिन उनकी हालत ऐसी कर दी जाती है कि अत्यधिक लेटलतीफी के कारण यात्रियों के फजीते हो जाते हैं। ताजा मामला कटरा-इंदौर-महू स्पेशल ट्रेन का है। शुक्रवार रात इस ट्रेन को कटरा से इंदौर पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन करीब 22 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved