इंदौर। गांधी हाल (Gandhi Hall) में बनाई गई साढ़े चार हजार फीट लंबी रंगोली का कल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, सांसद शंकर लालवानी विधायक रमेश मेंदोला और आकाश विजयवर्गीय (BJP general secretary Kailash Vijayvargiya, MP Shankar Lalwani, MLA Ramesh Mendola and Akash Vijayvargiya) ने अनावरण किया। उन्होंने इस मौके पर रंगोली बनाने वाली कलाकार वर्षा सिरसिया का सम्मान भी किया तो वल्र्ड बुक ऑफ रिकार्ड्स की ओर से रिकार्ड बनाने का प्रमाण पत्र भी वर्षा को दिया गया।
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव के चलते यह रंगोली बनाई गई थी। पिछले तीन दिनों से वर्षा ने यह रंगोली स्वयं ही बनाई। वर्षा को राष्ट्रीय शौर्य सम्मान भी मिल चुका है। वर्षा का उत्साह बढ़ाने के लिए कल भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पहुचं और उन्होंने वीर शहीदों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर बनाई गई रांगोली को देखकर उन्हें शाबाशी दी। इस दौरन सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय (BJP general secretary Kailash Vijayvargiya, MP Shankar Lalwani, MLA Ramesh Mendola and Akash Vijayvargiya) भी मौजूद थे। वर्षा का शाल और श्रीफल देकर स्वागत किया गया और उन्हें रिकार्ड बनाने पर भी बधाई दी। इस मौके पर भाजपा के कार्यकर्ता और सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved