नई दिल्ली/कीव। यूक्रेन पर रूस (Russia on Ukraine) के हमले के बाद वहां फंसे 18 हजार से अधिक भारतीयों को लाने के लिए भारत सरकार ने पूरी तरह से कमर कर ली है। एयर इंडिया रूस (Russia on Ukraine) के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों (stranded Indians) को स्वदेश लाने के लिए शनिवार को अपनी तीन उड़ानें रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट (Bucharest, capital of Romania) और एक उड़ान हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट भेजेगा, हालांकि छात्रों का पहला जत्था शुक्रवार को यूक्रेन-रोमानिया सीमा के लिए रवाना हो गया। अब इन्हें रोमानिया के रास्ते भारत लाया जाएगा। यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए भारत सरकार द्वारा चार उड़ानें भेजी जा रही है और अगर जरूरत पड़ी तो और भेजी जाएगी।
बता दें कि रूस की सेना द्वारा यूक्रेन हवाई अड्डों पर निशाना बनाने के बाद यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का वायु क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं। एयर इंडिया ने शुक्रवार रात को ट्विटर के जरिये बताया कि वह दिल्ली और मुंबई से 26 फरवरी (शनिवार) को बी787 विमान बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के लिए परिचालित करेगा।
इससे पहले भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने यूक्रेन में फंसे भारतीयों को हंगरी, पोलैंड, स्लोवाकिया और रोमानिया के रास्ते दिल्ली लाने की योजना बनाई थी। इसके लिए इन देशों की यूक्रेन के साथ सटी सीमाओं पर विशेष भारतीय प्रतिनिधियों की तैनाती की गयी है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने पश्चिमी यूक्रेन के लीव व चेर्निवित्सी शहरों में अपने शिविर कार्यालय चालू कर दिये हैं। इन शिविर कार्यालयों में रूसी भाषा बोलने वाले अधिकारियों की अतिरक्त तैनाती की गयी है। इस तैयारी के बाद शुक्रवार को चेर्निवित्सी से भारतीय छात्रों का पहला जत्था यूक्रेन और रोमानिया की सरहद के लिए रवाना हुआ। रोमानिया पहुंचने के बाद इन्हें विशेष विमान से भारत लाया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved