50 से अधिक ऑटो मोबाइल कम्पनियों के 80 स्टॉल लगेंगे, इंदौरी जायकों के लिए फूड कोर्ट की भी व्यवस्था, जनता के लिए प्रवेश रहेगा नि:शुल्क
इंदौर। 28 से 30 अप्रैल तक इंदौर में पहला ऑटो एक्स-पो (First Auto Expo in Indore) आयोजित किया जा रहा है। मध्यप्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (Madhya Pradesh State Industrial Development Corporation) द्वारा इसके लिए सुपर कॉरिडोर पर तैयारी की जा रही है। एयरपोर्ट से पीथमपुर मार्ग पर चार वातानुकूलित डोम बनाए जा रहे हैं, क्योंकि अभी भीषण गर्मी पड़ रही है। 50 से अधिक ऑटो मोबाइल कम्पनी ने इस ऑटो एक्स-पो में आने की सहमति अभी तक दे दी है। वहीं 80 स्टॉल भी लगाए जाएंगे। इसके पहले 24 अप्रैल रविवार को सुपर कार और बाइक का रोड शो भी स्टेडियम से आयोजन स्थल तक किया जा रहा है। इस ऑटो एक्स-पो में इंदौरी जायकों के लिए फूड कोर्ट भी रहेगा और जनता का प्रवेश पूरी तरह से नि:शुल्क होगा।
अभी तक इस तरह के ऑटो एक्स-पो ज्यादातर विदेशों में और देश के बड़े महानगरों, दिल्ली, बैंगलुरु, मुंबई में आयोजित किए जाते रहे हैं, जहां पर देश-विदेश की ऑटो मोबाइल कम्पनियां अपने नए वाहनों की लॉन्चिंग भी करती है। अब इस तरह का पहला ऑटो मोबाइल शो 28 से 30 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। एमपीएसआईडीसी के एमडी रोहन सक्सेना का कहना है कि सुपर कॉरिडोर में बीएसएफ कैम्पस के पास इसका आयोजन किया जा रहा है, जहां पर चार विशाल वातानुकूलित डोम तैयार किए जा रहे हैं, जिसमें एक डोम में फूड कोर्ट भी रहेगा, जहां पर आने वाले लोग इंदौर के प्रसिद्ध खान-पान के जायकों का लुत्फ भी ले सकेंगे। पीथमपुर में भी कई ऑटो मोबाइल की कम्पनियां कार्यरत है, उनके भी स्टॉल और वाहनों का प्रदर्शन तो होगा ही, वहीं अन्य जानी-मानी ऑटो मोबाइल कम्पनियां भी आ रही है। 60 से अधिक वाहनों का प्रदर्शन होगा, जिसमें नए इलेक्ट्रीक वाहनों के साथ-साथ कार, बाइक, कृषि से संबंधित ट्रैक्टर सहित आधुनिक साइकिल व जेसीबी जैसे भारी वाहनों का प्रदर्शन भी होगा। इस ऑटो एक्स-पो की ब्रांडिंग के लिए 24 अप्रैल को नेहरू स्टेडियम से सुपर कॉरिडोर के आयोजन स्थल तक सुपर कार और बाइक का रोड शो भी आयोजित किया गया है। मारुति, आयशर, होंडा, स्कोडा, वॉल्वो, जीप, डेैम्बलर, महिन्द्रा, लैंड रोअर, बीएमडब्ल्यू, सुजूकी, कावासाकी, ह्यूंडई, मर्सिडिज सहित अन्य जानी-मानी ऑटो मोबाइल कम्पनियां इस एक्स-पो में शामिल हो रही है। 28, 29 और 30 अप्रैल को इस एक्स-पो का आयोजन हो रहा है, जिसका शुभारंभ संभवत: मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा ही किया जाएगा, क्योंकि उन्हीं के निर्देश पर इसका आयोजन एमपीएसआईडीसी ने किया है। पिछले दिनों प्रमुख सचिव उद्योग संजय शुक्ला ने भी इंदौर आकर ऑटो एक्स-पो की तैयारियों के संबंध में बैठक ली, जिसमें कलेक्टर मनीष सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved