मुंबई। अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ की शूटिंग के दिनों की दास्तां बताई। उन्होंने बताया कि फिल्म की कास्टिंग को लेकर बहुत परेशानी हुई थी। साथ ही अभिनेता ने खुलासा किया कि सेट पर मौजूद चार कलाकार बहुत खराब व्यवहार करते थे, जो बर्दाश्त के बाहर था। आइए जानते हैं कि किन वजहों से इतने परेशना थे अभिनेता।
हाल ही में आमिर खान ने जस्ट टू फिल्मी से बातचीत के दौरान साल 1992 में आई अपनी फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ के निर्माण के बारे में बात की। अभिनेता ने बताया कि फिल्म की शुरुआत में अलग-अलग कलाकार थे, जिसमें देविका की भूमिका के लिए एक अलग अभिनेत्री शामिल थी। 60-70 दिनों तक ऊंटी और कोडईकनाल में शूटिंग के बाद निर्देशक मंसूर खान का दो महीने बाद फोन आया और कहा कि देविका का किरदार सूट नहीं कर रहा है। इस कारण पूजा बेदी ने नई अभिनेत्री के रूप में देविका का किरदार निभाया और फिल्म की शूटिंग दोबारा हुई।
आमिर खान ने बताया कि देविका का किरदार निभाने वाली पहली एक्ट्रेस काफी बेहतरीन थी, लेकिन मंसूर को लगा कि किरदार के अनुसार वह फिट नहीं हैं। आगे बातचीत में अभिनेता ने कहा कि चार कलाकार ऐसे थे, जिनका व्यवहार बेहद खराब था। इस कारण से शूटिंग प्रक्रिया और मुश्किल हो गई थी। आमिर खान ने निर्देशक से कहा कि जब आप प्रतिशत फिल्म दोबार शूट कर रहे हैं, तो इन चारों को भी हटा दीजिए, क्योंकि वह इन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकते थे। हालांकि, अभिनेता ने इन कलाकारों के नाम का जिक्र नहीं किया।
अंतत: इस फिल्म में आमिर खान और मामिक सिंह को छोड़कर लगभग सभी कास्ट बदल दिए गए और फिल्म की शूटिंग पूरी की गई। फिल्म उस समय दर्शकों द्वारा बहुत पसंद की गई थी।फिल्म में आमिर और पूजा बेदी के अलावा मामिक सिंह, दीपक तिजोरी, किरण जावेरी, कुलभूषण खरबंदा, सूरज थापर, देवेन भोजानी और अन्य ने अभिनय किया।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved