जयपुर। कन्हैयालाल हत्याकांड (Kanhiyalal Murder Case) के 4 आरोपियों को शनिवार को एनआईए कोर्ट (NIA Court) में पेश किया गया। कोर्ट ने एनआईए (NIA) की अपील पर सभी आरोपियों को 10 दिन के पुलिस रिमांड (police remand) पर सौंपा है। मुख्य आरोपी मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद (Mohammad Riaz and Ghaus Mohammad) को शनिवार को जब एनआईए कोर्ट में पेश किया गया, तो वहां मौजूद वकीलों ने जमकर हंगामा किया।
कोर्ट में पेशी के बाद जब आरोपियों को बाहर जे जाया जा रहा था तब उनके साथ मारपीट की कोशिश भी हुई। पुलिस की गाड़ी में बैठने से ठीक पहले वकीलों ने आरोपियों के साथ धक्का-मुक्की और थप्पड़ भी जड़े। उधर, कोर्ट में पेशी से पहले गौस और रियाज की चालढाल भी लोगों के बीच चर्चा का विषय रही। दोनों आरोपियों को पुलिसवाले लगभग उठाते हुए कोर्ट के अंदर ले गई थी। अब सभी आरोपियों को एनआईए की कस्टडी दे दी गई है।
उदयपुर के कन्हैयालाल मर्डर केस में गौस मोहम्मद और रियाज समेत चारों आरोपियों की एनआईए ने कोर्ट से 14 दिन की कस्टडी मांगी थी। जयपुर के एनआईए कोर्ट ने कस्टडी की अर्जी पर सुनवाई करते हुए आरोपियों को 10 दिन यानी 12 जुलाई तक NIA की कस्टडी में सौंपा है। चारों आरोपियों को जब पुलिस कोर्ट परिसर में लेकर पहुंची तो वकीलों ने जमकर हंगामा किया। वकील लगातार जोरदार नारेबाजी करते नजर आए। जबकि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुख्य आरोपी गौस मोहम्मद और रियाज को कोर्ट में लाया गया।
उदयपुर हत्याकांड में एटीएस और एसओजी ने अब तक 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जहां दो आरोपियों को हत्या वाले दिन ही गिरफ्तार कर लिया गया, वहीं दो अन्य को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया गया। चारों आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में अलग अलग रखा गया। वहीं एक और आरोपी को चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved