• img-fluid

    झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित चार अभियुक्त पांच दिन के ईडी रिमांड पर भेजे

  • April 18, 2024


    रांची । झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित (Including JMM Leader Antu Tirkey) चार अभियुक्त (Four Accused) पांच दिन के ईडी रिमांड पर (On five-day ED Remand) भेजे (Sent) । रांची स्थित स्पेशल पीएमएलए कोर्ट ने जमीन घोटाले में गिरफ्तार किए गए झामुमो नेता अंतु तिर्की सहित चार अभियुक्तों से पूछताछ के लिए उनकी पांच दिन के ईडी रिमांड की मंजूरी दी है।


    ईडी ने मंगलवार को इन अभियुक्तों के ठिकानों पर छापेमारी और तलाशी ली थी और देर रात उन्हें गिरफ्तार किया था। बुधवार को अदालत में पेशी के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। गुरुवार को ईडी ने अदालत में दरख्वास्त देकर इन अभियुक्तों से पूछताछ के लिए सात दिन के रिमांड की मांग की। इसपर बहस के बाद अदालत ने अंतु तिर्की के अलावा प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह और इरशाद की पांच दिनों की रिमांड मंजूर की।

    इन सभी के ठिकानों पर छापेमारी में ईडी को कई दस्तावेज और साक्ष्य हाथ लगे हैं। एजेंसी ने अदालत को बताया कि जमीन घोटाले की जांच के दौरान लगातार साक्ष्य मिले हैं और यह मामला बड़ा हो गया है।बता दें कि जमीन घोटाले के इसी मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन सहित डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

    उधर ईडी ने झारखंड में जमीन और मनरेगा घोटाले के आरोपियों की संपत्ति अटैच की । ईडी ने रांची के जमीन घोटाले के आरोपियों के ठिकानों से 1.25 करोड़ रुपए नकद जब्त किए हैं। इसके अलावा आरोपियों के बैंक खातों में जमा 3.56 करोड़ की रकम को फ्रीज करा दिया गया है। यह जानकारी एजेंसी की ओर से आधिकारिक तौर पर दी गई है।

    ईडी ने झामुमो नेता अंतु तिर्की, जमीन कारोबारी प्रियरंजन सहाय, इरशाद अख्तर, बिपिन सिंह के ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी की थी। इसके बाद इन चारों को गिरफ्तार कर लिया गया था। एजेंसी ने झारखंड के मनरेगा घोटाले में भी दो आरोपियों शशि प्रकाश और जय किशोर चौधरी की 22.47 लाख रुपए की कीमत वाली चार अचल संपत्तियों को प्रोविजनल तौर पर अटैच किया है। बताया गया है कि इस घोटाले में अब तक 106.86 करोड़ की संपत्ति अटैच की गई है।

    Share:

    तिहाड़ में बंद CM केजरीवाल, मंत्री आतिशी का दावा- उनकी जान लेने का रचा जा रहा है षड्यंत्र

    Thu Apr 18 , 2024
    नई दिल्ली: अरविंद केजरीवाल दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। इस बीच, दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के दौरान प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने दावा किया कि वह डायबिटिक हैं और मेडिकल आधार जमानत के लिए घर का बना खाना और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved