- शूटर ने दिया घटना को अंजाम, उज्जैन के एक व्यक्ति की पुलिस को तलाश-पत्नी ने प्रेमी की मदद से कराया मर्डर
उज्जैन/इंदौर। इंदौर में होम्योपैथ डॉक्टर की हत्या के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। इंदौर पुलिस को मामले में लिप्त उज्जैन के एक व्यक्ति की तलाश हैं। घटना को डॉक्टर की पत्नी ने ही उज्जैन निवासी प्रेमी के साथ प्लानिंग कर अलीगढ़ के शूटर से यह हत्या करवाई है।
इंदौर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पत्नी व संतोष की सोशल मीडिया चैटिंग डॉक्टर ने देख ली थी। तभी से वह पत्नी से नाराज था। बताते हैं कि यह जानकारी सोनाली ने संतोष को दी और आठ माह पहले डॉक्टर को मारने की प्लानिंग बनना शुरू हो गई थी। डेढ़ माह पहले सोनाली ने संतोष को कह दिया था कि अब सुनील को छोडऩा नहीं है। घटनाक्रम में पुलिस ने अब तक मुख्य आरोपी पत्नी सोनाली, अलीगढ़ के प्रकाश यादव, संग्राम यादव और संतोष के दोस्त मनोज सुमंत को गिरफ्तार किया। एक शूटर हुल्लन यादव व प्रेमी संतोष फरार हैं। सोनाली और संतोष ने प्रकाश यादव से संपर्क कर शूटर को हत्या की सुपारी दी थी। प्लानिंग ऐसी थी कि ये दोनों बच जाएं, लेकिन पुलिस की पूछताछ में पूरा घटनाक्रम सामने आ गया। घटना वाले दिन संतोष उज्जैन में अपने एक मित्र को मोबाइल देकर इंदौर पहुंचा था। कुंदन नगर में हत्या के वक्त वह कार में मौजूद था। किसी को शक न हो और लोकेशन ट्रैस न हो, इसके चलते उसने मोबाइल दोस्त को दिया था, लेकिन पुलिस ने बारीकी से जांच कर कडिय़ां जोड़ दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी सोनाली ने भी गुनाह कबूल लिया। उसने माना कि पति ने प्रेमी के साथ हुई चेटिंग पकड़ ली थी। तब से वह नाराज था। इस कारण उसे मरवा दिया। डॉक्टर सुनील साहू की हत्याकांड के मामले में अलीगढ़ से शूटरों को पकड़ा है। पकड़ाए आरोपियों के नाम प्रकाश यादव और हुल्लन यादव सामने आए है। आरोपियों ने वकील संतोष शर्मा और उसके दोस्त संग्राम सुमन शर्मा से सुपारी लेकर लेकर हत्याकांड को अजांम देने की बात कबूली है। पुलिस की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है। अभी तक इस मामले में पुलिस ने डॉक्टर सुनील की पत्नी सोनाली,उसके संतोष यादव, सुमन उर्फ संग्राम व दोनों शूटरों को आरोपी बनाया है।
दोस्त के साथ मिलकर शूटरों को दी सुपारी
पुलिस अफसरों के मुताबिक संतोष शर्मा ने संग्राम उर्फ सुमन सिंह से संपर्क कर दोनों शूटरों को सुपारी दी थी। बताया जाता है कि संतोष का शादी के पहले से डॉक्टर की पत्नी सोनाली से अफेयर था। अफसर जल्द इस मामले में खुलासे की बात कर रहे हैं।