देश

भिवाड़ी में दवा बनाने की फैक्ट्री में आग लगने से चार की मौत, 10 लोग झुलसे

जयपुर: राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले के भिवाड़ी इलाके में कारखाने में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। तिजारा पुलिस उपाधीक्षक  ने बताया कि कारखाने में मंगलवार देर शाम आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया लेकिन वहां धुआं होने के कारण दमकलकर्मी अंदर नहीं जा सके, देर रात कारखाने से तीन और शव बरामद किए गए।


उन्होंने बताया कि दो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं दो शवों को घटनास्थल से निकालने की प्रक्रिया चल रही है। यह हादसा मंगलवार शाम खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा कारखाने में हुआ। आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है। मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि कंपनी में आग लगने के बाद धमाके भी हुए। कंपनी में चारों तरफ धुआं ही धुआं दिख रहा था। इसकी वजह से बचाव कार्य में बाधा पहुंची। ज्यादा धुआं होने की वजह से रात में दमकलकर्मी कंपनी के अंदर नहीं जा सके। सुबह देखा गया तो चार लोगों के शव मिले।

Share:

Next Post

पाकिस्तान टीम के कोचिंग स्टाफ में हुआ बड़ा बदलाव, PCB ने नए हेड कोच के नाम किया ऐलान

Wed Jun 26 , 2024
लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड में आए दिन कई नए बदलाव देखने को मिलते रहते हैं, जिसमें हाल में ही टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन कर घर पर लौटी पाकिस्तान पुरुष टीम पर पीसीबी द्वारा लिए जाने वाले एक्शन पर सभी की नजरें टिकी हुईं हैं तो वहीं बोर्ड ने इसी बीच महिला क्रिकेट […]