• img-fluid

    राऊ जंक्शन पर जून में लगेगा फव्वारा

  • May 17, 2024

    • रोटरी के साथ रंग-बिरंगी लाइटिंग से होगा सौंदर्यीकरण

    इंदौर। राऊ जंक्शन पर बनाए जा रहे सिक्स लेन फ्लायओवर के नीचे खूबसूरत फव्वारा लगाया जाएगा। जंक्शन के बीच में फ्लायओवर के नीचे बनने वाली रोटरी में फव्वारे को स्थापित किया जाएगा। रोटरी में रंग-बिरंगी लाइट लगाई जाएगी, जो रात में फव्वारे के साथ सुंदर अनुभूति देगी।

    फव्वारे के लिए पानी की लाइन भी बिछाई गई है। नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) यह फ्लायओवर बनवा रही है। अफसरों का कहना है कि फ्लायओवर का काम अंतिम दौर में पहुंच गया है। कोशिश की जा रही है कि जून-जुलाई तक सौंदर्यीकरण और ब्रिज की फिनिशिंग का काम भी पूरा किया जाएगा। एनएचएआई ने राऊ जंक्शन को शहर एंट्री पॉइंट मानकर ही वहां की सौंदर्यीकरण योजना तैयार करवाई है। अफसरों का कहना है कि संभव हुआ तो जुलाई अंत तक ब्रिज को जनता के लिए खोल दिया जाएगा। इस भीमकाय ब्रिज की लागत 30 करोड़ रुपए है और करीब दो साल से इसका काम हो रहा है। सिंगल पिलर पर टिका यह फ्लायओवर देखने में अनूठा है।


    तीन बार बढ़ी समयसीमा
    पहले दिसंबर-23 तक ठेकेदार कंपनी को यह काम पूरा करना था, लेकिन शुरुआत में काम के लिए एनएचएआई पूरी जमीन उपलब्ध नहीं करवा सकी। कुछ देरी ठेकेदार कंपनी की तरफ से भी हुई और तीन बार उसे काम के लिए अतिरिक्त समयसीमा दी गई।

    Share:

    दो हजार बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा कर 6 छोटी कम्पनियों ने 32 हेक्टेयर जमीन मांगी

    Fri May 17 , 2024
    पीथमपुर सेवन स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी में निवेश और जमीन कम मगर रोजगार ज्यादा इंदौर। बेटमा के पास बन रहे पीथमपुर सेवन स्मार्ट इंडस्ट्रियल सिटी में नामचीन उद्योगों के अलावा अब स्माल इंडस्ट्रीज की भी आमद शुरू हो गई है। 6 कम्पनियों ने एमपीआईडीसी इंदौर से सिर्फ 32 हेक्टेयर जमीन की मांग करते हुए लगभग 2000 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved