img-fluid

संभागायुक्त से मिले एयर कनेक्टिविटी के संस्थापक

  • August 12, 2020

    भोपाल। संभागायुक्त कविंद्र किवायत से एयरकनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट संस्था के आबिद फारूकी ने मुलाकात कर भोपाल की एयरकनेक्टिविटी और अन्य विषयों पर चर्चा की। भोपाल से हवाई सेवाओं को बढ़ाने के लिये प्रयासरत एयरकनेक्टिविटी फॉर भोपाल डेवलपमेंट (एएफबीडी) को सहयोग प्रदान करने के लिए संभागायुक्त को संस्था की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। एएफबीडी के आबिद फारूकी ने बताया कि शहर से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को शुरू करने के लिए संस्था लगातार प्रयासरत है।

    इस वर्ष भोपाल से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की शुरूआत होना थी, लेकिन कोविड-19 महामारी के चलते फ़िलहाल इंतज़ार करना पड़ रहा है। संभागायुक्त कविंद्र किवायत ने कहा कि शहर के विकास और कोरोना संक्रमण दौर में एएफबीडी संस्था द्वारा किये गये समाज-सेवा के कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों में प्रशासन की तरफ से हरसंभव सहयोग और मदद की जाएगी।

    Share:

    मप्र: तीन दिन थमे रहे ट्रकों के पहिए, गुरुवार से काम पर लौटेंगे ट्रांसपोर्टर्स

    Wed Aug 12 , 2020
    भोपाल। ऑल इंडिया ट्रांसपोर्टर्स कांग्रेस के आह्वान पर मप्र में ट्रक एवं बस आपरेटर्स की तीन दिवसीय हड़ताल के दौरान प्रदेशभर में तीन दिनों तक ट्रकों-बसों के पहिए पूरी तरह थमे रहे। यह तीन दिवसीय हड़ताल बुधवार शाम को समाप्त हो गई। अब ट्रांसपोर्टर्स गुरुवार, 13 अगस्त से अपना काम शुरू कर देंगे। बुधवार को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved