img-fluid

Twitter की डील पर आया फाउंडर Jack Dorsey का रिएक्शन, Elon Musk के लिए कही ये बात

April 26, 2022


नई दिल्ली: अरबपति एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को अपना बना लिया है. उन्होंने सोशल मीडिया की इस दिग्गज कंपनी को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है. मस्क के इस फैसले का ट्विटर के को-फाउंडर जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने समर्थन किया है. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट करके बताया है कि मस्क ट्विटर के लिए एकदम सही व्यक्ति हैं.

मस्क के मिशन पर जताया भरोसा
जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि एलन मस्क एकमात्र समाधान हैं. मुझे उनके मिशन पर भरोसा है. उन्होंने आगे लिखा है, ‘मेरे लिए आइडिया और सर्विस दो सबसे महत्वपूर्ण फैक्टर हैं. मैं इसकी सुरक्षा के लिए हमेशा तैयार रहता हूं. यदि ट्विटर को कंपनी के रूप में देखें तो यह मेरी जिंदगी का एकमात्र मुद्दा और सबसे बड़ा पश्चात्ताप रहा है. ट्विटर और इसके ऐड मॉडल पर वॉल स्ट्रीट का कब्जा हो गया था. इसे वॉल स्ट्रीट के चंगुल से बाहर निकालने की दिशा में यह पहला कदम उठाया गया है’.


पराग अग्रवाल का भी किया जिक्र
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘मैं इसको लेकर काफी खुश हूं कि ट्विटर लोगों की सेवा जारी रखेगा. एलन मस्क का लक्ष्य एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार करना है, जिस पर अधिक से अधिक लोग भरोसा कर सकें, यह एक अच्छा कदम है. पराग अग्रवाल का भी यही लक्ष्य है, इसीलिए मैंने उन्हें चुना था. कंपनी को असंभव परिस्थितियों से बाहर निकालने के लिए आप दोनों का शुक्रिया. यह सही रास्ता है, मैं दिल से यही मानता हूं’.

प्रति शेयर मिलेंगे USD 54.20
वहीं, ट्विटर की डील होने के बाद शेयरहोल्डर्स को प्रति शेयर USD 54.20 मिलेंगे, जैसा कि मस्क ने पहले कहा था. गौरतलब है कि एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने का प्रस्ताव पिछले साल दिया था, लेकिन कुछ प्रमोटर्स ने उनके प्रस्ताव का विरोध किया था. हालांकि, उनका विरोध ज्यादा काम नहीं आया. ट्विटर की डील फाइनल होने के बाद मस्क ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करके इसकी जानकारी दी.

Share:

रात 2 से सुबह 6 बजे तक तेज गति से चलता है मेट्रो प्रोजेक्ट का काम

Tue Apr 26 , 2022
दिन में यातायात होता है अवरुद्ध…लोड टेस्टिंग के बाद गर्डर लॉचिंग का काम भी शुरू, भारी-भरकम विशेष मशीनें भी पहुंची इंदौर। मेट्रो प्रोजेक्ट के काम में निरंतर गति आ रही है। सुपर कॉरिडोर पर एमआर-10 में तो पिलरों के निर्माण के साथ ही डिपो के काम ने भी गति पकड़ ली है। हालांकि दिनभर अत्यधिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved