भोपाल। प्रदेश भाजपा कार्यालय के नए भवन का काम अगले चैत्र नवरात्रि में शुरू हो जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 27 मार्च को भाजपा कार्यालय का भूमिपूजन करेंगे। पुराना भाजपा कार्यालय जमींदोज हो चुका है। मलबे का ढेर है, जिसे साफ किया जा रहा है। नया कार्यालय भवन करीब 100 करोड़ रुपए की लागत से बनेगा। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने बताया कि नया कार्यालय ग्रीन बिल्डिंग कॉन्सेप्ट पर बनाया जाएगा। करीब 100 करोड की लागत से बनने वाले इस ऑफिस में ज्यादा से ज्यादा नेचुरल एनर्जी सोर्सेज का यूज किया जाएगा। जैसे पूरी बिल्डिंग में रोशनी, हवा और हरियाली होगी। बिल्डिंग में अधिकांश बिजली की आपूर्ति सोलर पावर सिस्टम से की जाएगी। इसके लिए पूरी बिल्डिंग सोलर पैनल लगाए जाएंगे। इस ऑफिस में ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। 10 मंजिला इमारत की छत पर हैलीपैड बनाने का भी प्लान बनाया जा रहा है।
दिल्ली से तय होगी डिजाइन
प्रदेश भाजपा के नए प्रदेश कार्यालय के नए भवन की डिजाइन का कॉन्सेप्ट नोट और प्रस्तावित ड्रांइग दिल्ली केन्द्रीय कार्यालय भेजी गई है। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा इसे देखकर अपने सुझाव देंगे। नड्डा के सुझावों को शामिल करते हुए नए ऑफिस की ड्राइंग फाइनल होगी। खास बात यह है कि अब नए ऑफिस में किसी भी प्रकार की कोई दुकान या कमर्शियल कॉम्प्लेक्स नहीं बनाया जाएगा। पुरानी इमारत में 20 हजार वर्ग फीट पर कार्यालय और 27 हजार वर्गफीट पर दुकानें बनी हुई थीं। पुराने भवन में संचालित दुकानों के मालिकों ने भवन तोडऩे का विरोध किया था। आखिर में पार्टी ने उन्हें नुकसान का भुगतान करके मनाया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved