प्राधिकरण ने ड्राइंग-डिजाइन के लिए मुंबई आईआईटी को सौंपा जिम्मा, पहली बार एक पिलर पर २४ मीटर चौड़ा रहेगा स्पान
इंदौर। प्राधिकरण द्वारा लवकुश चौराहा पर सिक्स लेन ओवरब्रिज के साथ-साथ प्रदेश का पहला बड़ा डबल डेकर फ्लायओवर (Double Decker Flyover) भी निर्मित किया जा रहा है, जिस पर 175 करोड़ रुपए की बड़ी राशि खर्च हो रही है और यह अब तक का सबसे महंगा फ्लायओवर (Expensive flyover) साबित होगा। पहली बार 24 मीटर के विशाल स्पॉन तैयार किए जाएंगे और अभी पाइल खुदाई का काम तेज गति से चल रहा है। अप्रैल अंत तक फाउंडेशन का काम पूर्ण कर लिया जाएगा। 1452 मीटर इस फ्लायओवर (flyover) की लम्बाई और 21 मीटर से ज्यादा ऊंचाई है और इस डबल डेकर ओवरब्रिज के नीचे से मेट्रो लाइन भी गुजरेगी।
डबल डेकर फ्लायओवर से भी मेट्रो लाइन गुजरेगी और प्रदेश का यह सबसे विशाल-अनूठा डबल डेकर होगा। इंदौर विकास प्राधिकरण द्वारा इसका निर्माण कराया जा रहा है, जिस पर लगभग 175 करोड़ रुपए की बड़ी राशि खर्च होगी। दोनों तरफ 12-12 मीटर चौड़ी सडक़ें भी रहेगी। अभी शहर में जो ओवरब्रिज बन रहे हैं उनकी अधिकतम ऊंचाई 12 मीटर तक रहती है। मगर इस डबल डेकर ब्रिज की ऊंचाई लगभग दो गुनी यानी 23 मीटर रहेगी। पाइल खुदाई का काम तेज गति से चल रहा है। वहीं पहली बार 24 मीटर ओब्लिगेट्री स्पॉन सिंगल पिलर पर तैयार किए जाएंगे। अभी जो ओवरब्रिज बन रहे हैं उनमें 12 मीटर पर एक पिलर आता है। कुल 24 स्पॉन इस$ डबल डेकर के लिए तैयार किए जाना है। वहीं 220 पाइल में से 125 पूर्ण हो चुकी है और अप्रैल अंत तक फाउंडेशन का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved