img-fluid

भाजपा कार्यालय पर धूमधाम से मनाया स्थापना दिवस

  • April 06, 2025

    • भाजपा की नीति से 10 साल में 26 करोड लोग गरीबों की रेखा से ऊपर आए – लालवानी

    इन्दौर। जावरा कंपाउंड स्थित भाजपा कार्यालय पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया । पार्टी कार्यालय पर पार्टी का झंडा फहराया गया। उसके पश्चात उपस्थित कार्यकर्ताओं को मिष्ठान वितरण भी किया गया। सभी ने एक दूसरे को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने कहा कि पार्टी की स्थापना 6 अप्रैल 1980 को हुई लेकिन 1951 में जब हमारा दल जन संघ स्थापित हुआ तो उस समय हमारा दल तेजी से आगे बढ़ रहा था। हमारे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई और उसके बाद फिर हम एक बार खड़े हुए और जो हमारे दूसरे राष्ट्रीय अध्यक्ष थे उनकी भी रहस्यमय तरीके से हत्या कर दी जाती है। उसके बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा मीसा लगा दी जाती है। इसके बाद भी हमारे संगठन के कार्यकर्ता घबराते नहीं है और लगातार डट कर खड़े रहते हैं और उसका एकमात्र कारण यही है कि हमारी पार्टी और संगठन एक कार्यकर्ता आधारित दल है।

    जो की कार्यकर्ताओं की भावनाओं का पूरा सम्मान करता है। हमारी पार्टी एक ऐसा दल है, जिसका कार्यकर्ता प्रधानमंत्री बनता है, प्रदेश अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष बनता है और पार्टी के सभी दायित्वों का निर्वहन करता है । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जीतू जिराती ने कहा कि हम दुनिया के सबसे बड़े राजनीतिक दल के सदस्य हैं। हमने 21 अक्टूबर 1951 जनसंघ से लेकर एक लंबी लड़ाई लड़ी है और आज हमारा दल एक बेहतर मुकाम पर है। हमें इसी तरह अपनी पार्टी और संगठन को निरंतर आगे लेकर जाना है। सांसद शंकर लालवानी ने कहा कि दीनदयाल जी के उद्देश्य को लेकर अंत्योदय योजना प्रारंभ की थी।


    वही केंद्र सरकार, राज्य सरकार और हमारा इंदौर का नगर निगम सभी मिलकर समाज के हर अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रहे हैं। उसी का परिणाम है कि देश में इन 10 सालों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में 26 करोड़ लोग गरीबी रेखा से ऊपर आए हैं। हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है। हमारी पार्टी का सदैव मूल मंत्र रहा है । इस अवसर पर विधायक रमेश मेंदोला, प्रवक्ता आलोक दुबे, नरेन्द्र सलूजा, श्रीमती अंजू माखीजा, पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता, सूरज केरो, अक्षय कांति बम, सुधीर कोल्हे, भरत पारिख, पद्मा भोजे, वंृदा गौड़, पार्षद मुद्रा शी, अजयसिंह नरूका, रामदास गर्ग, रितेश तिवार, नितिन द्विवेदी, विनोद खण्डेलवाल सहित कई वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

    पहले राष्ट्र फिर पार्टी और फिर व्यक्ति इसी मूल मंत्र को लेकर हम आगे बढऩे वाले हैं
    महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि लोग हमसे पूछते हैं कि भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कैसे हो गई और हम जवाब देते हैं कि इस पार्टी का सबसे बड़ा होने का कारण यह है कि जो भी कार्यकर्ता इस पार्टी से एक बार जुड़ता है, वह इसे छोड़ता नहीं है और जो पार्टी को छोड़ देता है,वह कभी किसी से नहीं जुड़ पाता। हमारी पार्टी देश में ऐसी पार्टी है जो की देशभक्ति सिखाती है, देश से प्रेम करना सिखाती है और देश की संस्कृति सनातन धर्म भगवान राम भगवान, कृष्ण की बात करती है। आज हमारी पार्टी का स्थापना दिवस और आज रामनवमी भी है। भगवान राम के आशीर्वाद से हमारी पार्टी इसी तरह देश की जनता को साथ लेकर आगे बढ़ती रहे।

    Share:

    इंदौर में वक्फ बोर्ड की जमीनें होंगी चिन्हित

    Sun Apr 6 , 2025
    सीमांकन करने के निर्देश पोर्टल पर टेक्निकल जानकारी करनी होगी अपलोड इंदौर। वक्फ बोर्ड (Wakf Board) की जमीनों (lands) के सत्यापन के बाद अब बिल पास होते ही सभी जमीनों का सीमांकन (Demarcation) करने के निर्देश जारी किए गए हैं। सभी तहसीलदार (Tehsildar) टेक्निकल जानकारी के साथ इंदौर स्थित जमीनों का सीमांकन कर उनकी चतु: […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved