img-fluid

घर से 500 रुपये के नोटों का ढेर बरामद, ये न तो असली है, न नकली, जांच में मामला कुछ और निकला

  • April 09, 2025

    नई दिल्ली। उत्तर कन्नड़ जिले (Uttara Kannada districts)के दांदेली नगर(Dandeli City) में उस समय सनसनी फैल(sensation spread) गई, जब एक घर से 500 रुपये के नोटों का ढेर बरामद(A pile of notes was recovered) हुआ. शुरूआती जांच में नकली नोट लग रहे थे, लेकिन बाद में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि ये नोट न तो नकली हैं, न असली हैं, बल्कि फिल्म शूटिंग में इस्तेमाल होने वाले प्रॉप्स हैं. हालांकि पुलिस जांच कर रही है कि ये कहां से आए.
    कर्नाटक के उत्तर कन्नड़ जिले के दांदेली नगर में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक घर से भारी मात्रा में ₹500 के नोट बरामद हुए. शुरुआत में ये नोट नकली करंसी लग रहे थे, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने विशेष इनपुट के आधार पर यह छापेमारी की थी, लेकिन जब जांच की गई तो मामला कुछ और निकला.


    जानकारी के अनुसार, यह मामला गांधी नगर इलाके का है. पुलिस की छानबीन में सामने आया कि जिन नोटों को नकली करंसी समझा जा रहा था, उन पर न तो भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की सील लगी थी और न ही आरबीआई गवर्नर का हस्ताक्षर था. इसके चलते पुलिस को शक हुआ कि यह असली या नकली करंसी नहीं हो सकती.

    जांच के दौरान एक सीनियर पुलिस ऑफिसर ने बताया कि नोट के पीछे स्पष्ट तौर पर लिखा हुआ है कि यह केवल फिल्म शूटिंग के उद्देश्य के लिए प्रयोग किया जा सकता है. इसके अलावा इन नोटों पर कोई सीरियल नंबर भी नहीं है. नकली करंसी पर सीरियल नंबर पड़ा होता है. ऐसे में अभी इसे नकली नोट नहीं कहा जा सकता. फिर भी इस मामले की जांच की जा रही है.

    इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत घर में रह रहे किरायेदार को हिरासत में ले लिया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही रही है कि यह नोट कहां से लाए गए, किस उद्देश्य से जमा किए गए थे, और इसके पीछे का मकसद क्या था. स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं. हालांकि ये नोट केवल शूटिंग प्रॉप्स के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले लग रहे हैं. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं इन नोटों का इस्तेमाल किसी धोखाधड़ी या गलत मंशा से तो नहीं किया जाना था.

    Share:

    ट्रंप के टैरिफ को लेकर मस्क और पीटर नैवारो में ठनी, व्हाइट हाउस की प्रवक्ता ने दिया ये करारा जवाब

    Wed Apr 9 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिकी राष्ट्रपति(us President) डोनाल्ड ट्रंप(donald trump) के रेसिप्रोकल टैरिफ(Reciprocal Tariff) से सिर्फ दुनियाभर में ही कोहराम नहीं मचा(There was no uproar) है बल्कि खुद ट्रंप की टीम में घमासान मचा हुआ है. टैरिफ को लेकर ट्रंप के दो कद्दावर सहयोगी एलॉन मस्क और पीटर नैवारो की बहस चर्चा में है. इसे लेकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved