इन्दौर। कोरोना मरीजों की संख्या हर 24 घंटे में बढ़ रही है और पहली बार 400 का आंकड़ा भी पार हो गया है। क्षेत्रवार तैयार सूची में 404 पॉजिटिव मरीज बताए गए हैं। हालांकि नए क्षेत्रों की संख्या लगातार घट रही है और 8 क्षेत्रों में ही इतने ही पॉजिटिव मिले, मगर सबसे ज्यादा 17 पॉजिटिव सुखलिया में मिले, तो 6 अस्पतालों में ही और 17 पॉजिटिव निकले हैं। इनमें सबसे ज्यादा 6 लोग एप्पल हॉस्पिटल में पाए गए हैं। डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ भी अब तेजी से संक्रमित होने लगा है।
अभी रैपिड एंटीजन टेस्ट की संख्या बढ़ा दी है, जिसके चलते कल 3 हजार 153 सेम्पलों की जांच की गई और निजी लैब में भी बड़ी संख्या में टेस्टिंग होने लगी है। 2744 नेगेटिव और रात को जारी मेडिकल बुलेटिन में 396 पॉजिटिव बताए गए और कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या इंदौर में 18 हजार 717 तक पहुंच गई और 4 हजार 182 फिलहाल उपचाररत हैं। क्षेत्रवार जारी सूची में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 404 बताई गई, जिसमें पुराने क्षेत्रों में भी लगातार मरीज मिल रहे हैं। अब सुखलिया सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन गया, जहां 17 और मरीज मिले, तो सुदामा नगर में भी 11, छावनी में 9 मरीज मिले। वहीं 6 अस्पतालों में भी 17 पॉजिटिव सामने आए, जिनमें एपल हॉस्पिटल में 6, इंडेक्स में 2, मेडिकल कॉलेज में 1, सैम्स परिसर में 6 और सिनर्जी व कैंसर हॉस्पिटल में 1-1 पॉजिटिव और मिले हैं। डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ के संक्रमित होने से अब चिंता अधिक बढ़ गई है।
कनाडिय़ा इलाके में आए 30 संक्रमित
प्रशासन द्वारा जारी की गई सूची में आज कनाडिय़ा क्षेत्र की विभिन्न कालोनियों में कुल 30 संक्रमित मरीज आए हैं। इनमें प्रमुख रूप से कैलाशपुरी, मंगलमूर्ति नगर, शालीमार कालोनी एवं ग्रेटर ब्रजेश्वरी सहित अन्य हैं। इलाके के एसडीएम रवि सिंह के अनुसार जिन कालोनियों में संक्रमित मरीज आए हैं, उनमें बिजली नगर, बालाजी विहार, शांति नगर, शिवधाम कालोनी, काउंटी प्लेनेट, काउंटी पार्क कालोनी, महालक्ष्मी, बसंत विहार, गणराज नगर नियर मंगलमूर्ति अपार्टमेंट, श्रीजी वाटिका, वंदना नगर, छोटी खजरानी, विनायक टावर, गोयल विहार, शेखर एनक्लेव कनाडिय़ा रोड, गणेशपुरी आदि कालोनियां हैं। प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों को हॉस्पिटल में भर्ती कराने के लिए रवाना हो चुकी है।
अन्नपूर्णा, सुदामा नगर, राजेन्द्र नगर में 64 पॉजिटिव
सुदामा नगर, अन्नपूर्णा नगर, बिजलपुर एवं राजेंद्र नगर, सिलिकॉन सिटी सहित अन्य इलाकों में 64 संक्रमित मरीज आए हैं। कल भी इस इलाके में 79 संक्रमित मरीज आए हैं। प्रशासन ने सैकड़ों की संख्या में परिजनों और आसपास के लोगों के सैंपल भी लिए हैं।
ओल्ड अग्रवाल नगर में एक ही परिवार के 6 पॉजिटिव
फिलहाल अग्रवाल और जैन समाज में भी संक्रमण का आक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। शहर में दोनों ही समुदाय के कई परिवार संक्रमित हैं, वहीं कनाडिय़ा क्षेत्र के ओल्ड अग्रवाल नगर में एक ही परिवार के 6 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। इनका आवास बड़ा है, इसलिए घर पर ही इलाज करने की सुविधा दी जाएगी।
इंडेक्स में 70 साल की महिला ने तीन दिन में दी मात, नवजात बच्ची भी कोरोना मुक्त
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved