img-fluid

सीसीटीवी कैमरे की फारवर्ड ट्रेसिंग और बैक ट्रेसिंग से पकड़ाए 6 हत्यारे, तीन बालिग

January 02, 2023

  • अग्निबाण ने पहले ही खुलासा किया था हत्यारे निचली बस्ती के
  • हत्या के बाद कोई गार्डन में घूम रहा था तो कोई सिगरेट पी रहा था

इन्दौर। भंवरकुआं में थर्टी फस्र्ट की रात ढाई बजे ब्रह्मपुरी के रहने वाले युवक आयुष गुप्ता की हार्न बजाने और रास्ते से हटाने की बात को लेकर हुए विवाद में हत्या कर दी गई थी। हत्यारों को पकडऩे के दो बिंदुओं पर पुलिस ने काम किया, जिससे आरोपी पकड़ाए। ये बिंदु थे सीसीटीवी फुटेज की फारवर्ड ट्रेसिंग और बैक ट्रेसिंग। पकड़ाए 6 आरोपियों में से तीन बालिग हैं। हमले के बाद ही अग्निबाण ने खबर में प्रकाशित किया था कि हमलावर निचली बस्ती के रहने वाले हैं।

आयुष पर हमले के बाद भंवरकुआं पुलिस की अलग-अलग टीमें सीसीटीवी कैमरों पर फोकस कर रही थी। पुलिस को पहली लीड घटनास्थल के फारवर्ड कैमरों से मिली। इसके बाद पुलिस देखते-देखते दीनदयाल गार्डन पहुंची। जहां के कैमरे में हत्यारों की बाइकें खड़ी थीं। बाइकों के नंबरों को ट्रेस कर पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।


पकड़ाए आरोपियों में जो बालिग हैं, उनके नाम नीलेश खेड़े निवासी द्वारकापुरी क्षेत्र, चिराग गोपने निवासी न्यू सुदामा नगर झोपड़पट्टी और विवेक चौहान हैं। विवेक कैफे पर नौकरी करता है, वहीं अन्य नाबालिग हैं। हत्या के बाद कोई आरोपी कैफे पर बैठकर सिगरेट पी रहा था तो कोई घर में जाकर सो गया था। तीन आरोपी तो गार्डन में टहलते मिले। आरोपी और मृतक व उसके साथी चाय पीने के लिए घर से निकले थे। जिस ज्ञानीजी के ढाबे के सामने यह वारदात हुई है, उसके संचालक ने आरोपियों को पकडऩे वाली भंवरकुआं, रावजी बाजार और जूनी इंदौर की खुफिया टीम को इनाम देने की बात कही है।

Share:

झगड़ा सुलझाने गई पुलिस को घेरा गाड़ी फोड़ी, पिता-पुत्र पर कार्रवाई

Mon Jan 2 , 2023
इन्दौर। बाणगंगा क्षेत्र में एक विवाद में पहुंची पुलिस टीम से विवाद करने वालों ने झूमाझटकी की और पुलिस को अपशब्द कहते हुए पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया, जिससे गाड़ी के कांच फूट गए। इस मामले में पिता-पुत्र पर कार्रवाई गई है। बाणगंगा थाने में सहायक उपनिरीक्षक दिनेश त्रिपाठी की शिकायत पर विकास […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved