डेस्क: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप यूजर्स की सुविधा के लिए लेटेस्ट फीचर लेकर आया है. इस फीचर में यूजर फोटो और वीडियो पर कैप्शन लगा कर भेज सकता है. WhatsApp के लेटेस्ट फीचर में Forward Media with Caption की घोषणा की गई है. इस फीचर की शुरुआत Android यूजर्स के लिए की गई है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर यूजर्स को कैप्शन के साथ फोटो और वीडियो को फॉरवर्ड करने की सुविधा देगा.
WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, WhatsApp अब यूजर को फोटो और वीडियो फॉरवर्ड करने से पहले फोटो और वीडियो से कैप्शन रिमूव करने की सुविधा भी दे रहा है. ये फीचर पहले आईओएस यूजर के लिए उपलब्ध कराया गया था लेकिन अब ये Android यूजर्स के लिए भी आ गया है. ये यूजर्स को कैप्शन के साथ जीआईएफ, वीडियो और दूसरी मीडिया फाइल्स भेजने की सुविधा भी देता है.
लेटेस्ट फीचर यूजर को मीडिया फाइलों में कैप्शन ऐड करने में मदद करेगी और केवल कैप्शन से कीवर्ड सर्च करके पुरानी फाइलों को जल्दी से ढूंढने में मदद करेगी. अगर आपको ये चेक करना है कि ये फीचर आपके व्हाटसएप पर काम कर रहा है या नहीं तो आप एक मीडिया फाइल को कैप्शन के साथ फॉरवर्ड करें इसके बाद स्क्रीन के नीचे एक न्यू व्यू दिखाई देने लगता है. इससे आपको पता चल जाएगा कि ये फीचर इनेबल है या नहीं. इसके अलावा ये फीचर डिसमिस बटन के साथ आता है मतलब अब यूजर किसी भी मीडिया फाइल को फॉरवर्ड करने से पहले उसके कैप्शन को रिमूव भी कर सकता है.
रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाटसएप अब केप्ट मैसेज फीचर पर भी काम कर रहा है. इस फीचर में यूजर्स अब व्हाटसएप चैट में डिसअपियर मैसेज पर कंट्रोल रख सकते हैं. यूजर अब मैसेज को कभी भी अन-कीप कर सकते हैं और चैट में से उस मैसेज को हमेशा के लिए डिसअपियर कर सकते हैं. फिलहाल इस फीचर की शुरुआत नही की गई है. संभावना है कि इस फीचर को यूजर्स के लिए भविष्य में शुरू कर दिया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved