नोएडा। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से दहेज हत्या का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया है कि एक महिला के पति और उसे ससुराल वालों ने उसकी हत्या इस कारण कर दी क्योंकि महिला के परिवार वालों ने दहेज में टोयटा फॉर्च्यूनर कार और 21 लाख रुपये नहीं दिए। महिला के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में करिश्मा नाम के महिला की हत्या की गई है। पुलिस को दी गई शिकायत में करिश्मा के भाई दीपक ने आरोप लगाया है कि उसकी बहन ने शुक्रवार को अपने परिवार को फोन किया और उन्हें बताया कि उसके पति विकास ने अपने माता-पिता और भाई-बहनों के साथ मिलकर उसे पीटा है। जब परिजन उसे देखने ससुराल पहुंचे तो उसे मृत पाया गया।
करिश्मा और विकास की शादी साल 2022 में हुई थी। दोनों ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 के खेड़ा चौगानपुर गांव में विकास के परिवार के साथ रहते थे। मृतका के भाई के मुताबिक, करिश्मा की शादी के वक्त दुल्हे के परिवार को 11 लाख रुपये का सोना और एक एसयूवी दी गई थी। हालांकि, ससुराल वाले इसके बाद भी दहेज के लिए परेशान करते थे और उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।
मृतका के भाई ने आरोप लगाया है कि जब करिश्मा ने एक लड़की को जन्म दिया तो ससुरालवालों का दुर्व्यवहार और भी बदतर हो गया था। दोनों परिवार ने पंचायत की मदद से सुलह करने की कोशिश की। करिश्मा के भाई ने आरोप लगाया कि उन्होंने बहन के ससुरालवालों को 10 लाख रुपये और दिए लेकिन उनका दुर्व्यवहार नहीं रुका।
करिश्मा के पति और उसके ससुरालवालों ने हाल ही में एक फॉर्च्यूनर कार और 21 लाख रुपये की नई मांग की थी। अब करिश्मा की मौत हो गई है। पुलिस ने पति विकास उसके पिता सोमपाल भाटी, उसकी मां राकेश, बहन रिंकी और भाई सुनील और अनिल के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज किया है। विकास और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है और में अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved