नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (maharashtra assembly election) रिजल्ट के बाद सरकार गठन और सीएम पद को लेकर सस्पेंस बना (suspense over the CM post) हुआ था, लेकिन बुधवार को कार्यवाहक सीएम और शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सरकार गठन को लेकर स्थिति साफ होती दिख रही है. सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में बीजेपी का सीएम होगा और मौजूदा व्यवस्था बनी रहेगी यानि एक सीएम और दो डिप्टी सीएम होंगे. गुरुवार शाम दिल्ली में महाराष्ट्र एनडीए की बैठक होगी. बैठक में महाराष्ट्र में एनडीए का नेता का नाम भी तय होगा.
बता दें कि वर्तमान में शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे एनडीए सरकार के सीएम हैं, जबकि बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस और एनसीपी नेता अजित पवार उपमुख्यमंत्री हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में महायुति ने रिकॉर्ड जीत हासिल की है. उसके बाद बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व चाहता है कि राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री हो और इसे लेकर एकनाथ शिंदे और अजित पवार से सहमति बन गई है. हालांकि गुरुवार को दिल्ली में बैठक के बाद अंतिम फैसला का ऐलान होगा.
इससे पहले बुधवार को एकनाथ शिंदे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर साफ कर दिया कि पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जो भी निर्णय लेंगे. उन्हें मंजूर होगा. वह अगले मुख्यमंत्री के नाम पर भाजपा नेतृत्व के फैसले का पूरी तरह से समर्थन करेंगे और इस प्रक्रिया में बाधा नहीं बनेंगे. उसके बाद महाराष्ट्र बीजेपी की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एकनाथ शिंदे की प्रशंसा की गई.
शिंदे गुट के सांसदों ने शाह से की मुलाकात
इस बीच, शिंदे खेमे के सांसद धैर्यशील संभाजीराव माने ने बुधवार को संसद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद पहली बार एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के सभी सांसदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. जनता ने हमें चुनावों में भारी जनादेश दिया है…(महाराष्ट्र के सीएम पद को लेकर) कोई विवाद नहीं है. महायुति के तीनों दल राज्य के विकास के लिए मिलकर काम करेंगे.
शाह से मुलाकात करने वाले शिवसेना नेता ने कहा कि सीएम पद पर कोई चर्चा नहीं हुई. बुधवार को संसद में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात करने वाले शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के ने कहा कि उन्होंने सिर्फ उनका अभिवादन किया, उन्होंने कहा कि सीएम पद को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री और शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे पहले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में कह चुके हैं कि प्रधानमंत्री मोदी (महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद को लेकर) जो भी फैसला लेंगे, वह हमें स्वीकार्य होगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved