img-fluid

जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान हीथ स्ट्रीक का निधन, पत्नी ने दी जानकारी

September 03, 2023

डेस्क: जिम्बाब्वे (Zimbabwe) के पूर्व क्रिकेटर हीथ स्ट्रीक (heath streak) का रविवार को निधन (death) हो गया. उनकी पत्नी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी. हीथ स्ट्रीक लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे.कुछ दिन पहले हीथ स्ट्रीक के निधन की अफवाह उड़ी थी. ये खबर जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर हेनरी ओलंगा ने दी थी लेकिन बाद में ओलंगा ने ही इस खबर को गलत बताया था और कहा था कि हीथ स्ट्रीक जिंदा हैं.


इस बार हालांकि उनकी पत्नी (Wife) ने सोशल मीडिया पोस्ट (social media post) के माध्य से कंफर्म किया है कि जिम्बाब्वे के पूर्व कप्तान का निधन हो गया है. उनकी पत्नी ने बताया है कि तीन सितंबर को सुबह तड़के हीथ स्ट्रीक का निधन हो गया. जिम्बाब्वे के पूर्व क्रिकेटर जॉन रेनी (John Rennie) ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने स्पोर्टस्टार (sportstar) को बताया कि हीथ स्ट्रीक का निधन उनके फार्म पर माटाबेलेलेलैंड (Matabeleland) में हुआ.

Share:

कृष्ण जन्माष्टमी के दिन बन रहे ऐसे दुर्लभ संयोग जो सालों में बनते हैं एक बार, जानें शुभ मुहूर्त

Sun Sep 3 , 2023
डेस्क: नंद के घर आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की… जल्द ही इन जयकारों की गूंज पूरे देश में गूंजती सुनाई देगी. श्री कृष्ण जन्माष्टमी (krishna janmashtami) में बस अब कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं. श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव (birth anniversary of shri krishna) की तैयारियां जोरों पर हैं. हिंदू धर्म (Hindu Religion) में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved