मुंबई । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई (Mumbai) की एक स्थानीय अदालत में दायर अपने आरोपपत्र (Charge sheet) में कहा है कि यस बैंक (Yes Bank) के पूर्व अध्यक्ष (Former Chairman) राणा कपूर (Rana Kapoor) को एम.एफ. हुसैन की एक पेंटिंग (Painting of MF Husain) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) से खरीदने के लिए (To Buy) मजबूर किया गया (Forced) । पैसे को बाद में न्यूयॉर्क में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के इलाज के लिए इस्तेमाल किया गया। तत्कालीन पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने कपूर को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा से पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर किया था।
जांच एजेंसी ने कहा कि देवड़ा कपूर को पेंटिंग खरीदने के लिए मजबूर करने के लिए कई बार उनके घर के कार्यालयों का दौरा किया। देवड़ा ने भी कई बार मैसेज कर कपूर को इस संबंध में फोन किया। कपूर ने देवड़ा की कॉल से बचने की कोशिश की और उनके संदेशों का कोई जवाब नहीं दिया। हालांकि बाद में उन्होंने पेंटिंग खरीद ली।
निर्देश के अनुसार कपूर ने मुरली देवड़ा के बेटे मिलिंद देवड़ा को 2 करोड़ रुपये का चेक दिया। कपूर के बयानों में लिखा है कि मुरली देवड़ा ने उनसे वादा किया था कि इससे उन्हें पद्म भूषण प्राप्त करने में मदद मिलेगी, लेकिन वह कभी पूरी नहीं हुई।
दिवंगत कांग्रेस नेता अहमद पटेल ने भी उनसे कहा था कि चूंकि उन्होंने (कपूर) महत्वपूर्ण समय में सोनिया गांधी की मदद की थी, इसलिए उनके नाम पर पद्म भूषण के लिए विचार किया जाएगा।
कपूर ने अपने बयानों में कहा था कि यह जबरन बिक्री थी और वह इसके लिए कभी तैयार नहीं थे। ईडी द्वारा कपूर, उनके परिवार, डीएचएफएल के प्रमोटरों कपिल और धीरज वाधवान के खिलाफ दायर की गई यह दूसरी सप्लीमेंट्री चार्जशीट थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved