img-fluid

पूर्व विंग कमांडर दीपक साठे का हुआ अंतिम संस्कार

August 11, 2020

मुंबई । केरल विमान दुर्घटना में मृत पायलट पूर्व विंग कमांडर दीपक साठे का मंगलवार को विक्रोली स्थित श्मशान भूमि में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर विक्रोली व चांदिवली इलाके के बहुत से लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दीपक साठे का राजकीय सम्मान के अंतिम संस्कार किए जाने का निर्देश प्रशासन को दिया था। मुख्यमंत्री ने कहा कि दीपक साठे से राज्य के नए पायलट की प्रेरणा लेंगे। इसके बाद मंगलवार को विक्रोली स्थित श्मशान भूमि में पूर्व विंग कमांडर के अंतिम संस्कार की शासकीय स्तर पर व्यवस्था की गई थी। केरल के कोझीकोड़ में हुई विमान दुर्घटना में दीपक और उनके सह पायलट अखिलेश सहित 18 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद दीपक का शव मुंबई लाया गया था। मंगलवार को उनके चांदिवली स्थित निवास पर वसंत साठे का शव अंतिम दर्शन के लिये लाया गया था।

घर पर दीपक साठे के पिता वसंत साठे व मां नीला ने बेटे के पार्थिव शरीर का दर्शन किया। इसके बाद वसंत साठे के पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन सोसाईटी के लोगों ने भी किया। बाद में उपस्थित जनसमूह ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए दीपक साठे का पार्थिव शरीर विक्रोली स्थित श्मशान ले गए, जहां उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

Share:

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: कृष्णं वन्दे जगद्गुरुम्

Tue Aug 11 , 2020
– गिरीश्वर मिश्र ‘कृष्ण’ यह नाम स्वयं में विलक्षण है। इसका एक प्रचलित अर्थ रंग का बोधक है और काला या श्यामल रंग बताता है पर असली अर्थ जिस रूप में जादू बनकर लोकचित्त में छाया हुआ है वह है- ‘जो अपनी ओर खींचता रहता है।’ कृष्ण की जितनी छवियां हम सब भारतीयों के मन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved