img-fluid

उत्‍तराखंड के पूर्व CM हरीश रावत की कार डिवाइडर से टकराई, गनर और ड्राइवर बाल-बाल बचे

October 25, 2023

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सड़क हादसे में घायल हो गए हैं. हल्द्वानी से काशीपुर जाने के दौरान उनकी गाड़ी डिवाइडर से टकरा गई. हादसे में उन्हें सीने में चोट आई है, तो वहीं उनकी गाड़ी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. फिर पूर्व सीएम रावत को फौरन सीएचसी में भर्ती कराया गा. फिर यहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया.

मिली जानकारी के मुताबिक हरीश रावत अपने पीएसओ और अन्य सहयोगियों के साथ सफर कर रहे थे. हादसे में उन्हें भी चोट आई है. उनके हाथ और सिर जख्मी हो गए. हादसे के बाद पूर्व सीएम को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सीटी स्कैन और अन्य मेडिकल परीक्षण किए.


प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए जा रहे थे हरीश रावत
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने आना था. बताया जा रहा है कि हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं, जबकि उनके ड्राइवर और गनर बाल-बाल बच गए है. बताया जा रहा है कि दुर्घटना रात करीब 12:15 बजे के आस-पास हुई.

हादसे में पूर्व सीएम रावत की कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने उन्हें आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार देकर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रावत के सीओ भूपेन्द्र सिंह भंडारी ने उन्हें अपनी कार में काशीपुर के अस्पताल ले गए थे. पूर्व सीएम को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया था.

Share:

MPV सेगमेंट में एंट्री लेने जा रही टाटा मोटर्स, Maruti-Toyota की बढ़ेगी टेंशन

Wed Oct 25 , 2023
नई दिल्ली: टाटा मोटर्स लगातार इंडस्ट्री में कुछ नया करने के प्रयास में लगी है. कंपनी ने हाल ही में अपनी चार कारों सफारी, हैरियर, नेक्सॉन और नेक्सॉन ईवी को अपडेट किया है. इसके अलावा कंपनी की योजना 2024 की शुरुआत में एक कूप एसयूवी लॉन्च करने की भी है जो एक प्रीमियम पेशकश होगी. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved