• img-fluid

    एलियंस के अस्तित्व को लेकर अमेरिका के पूर्व राष्‍ट्रपति Barack Obama ने बतायी दिलचस्प बातें

  • May 20, 2021

    वॉशिंगटन। कई दशकों से मानव सभ्यता के लिए एलियंस (Aliens) या परग्रही कौतूहल का विषय रहे हैं. सिनेमा (Cinema) में भी एलियंस(Aliens) को लेकर कई तरह के प्रयोग होते रहे हैं. अब इसी मुद्दे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Barack Obama) ने अपनी राय रखी है. ‘द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डन’ ‘The Late Late Show with James Corden’ में बराक ओबामा(Barack Obama) ने एलियंस के अस्तित्व को लेकर कई दिलचस्प बातें कही हैं.
    ओबामा ने कहा कि लोगों की एलियंस को लेकर अलग-अलग प्रकार की धारणा है. जब मैं साल 2008 में अमेरिका का राष्ट्रपति बना था तो मैं भी एलियंस के बारे में जानने को लेकर उत्साहित था. मैं जानना चाहता था कि क्या कोई ऐसी लैब है जहां इन एलियंस या उनकी उड़नतश्तरियों को रखा जाता है.
    ओबामा ने कहा कि ऐसी कोई लैब तो नहीं है. लेकिन एक बात जो सच है वो ये है कि ऐसी कई फुटेज और वीडियो हैं जिनमें आसमान में रहस्यमयी चीजों को देखा जा सकता है. हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी हम पता नहीं लगा पाए हैं कि वे आखिर हैं क्या. हम ये समझा नहीं सकते हैं कि वे आखिर कैसे मूव करते हैं, उनका प्रक्षेपवक्र कैसा है.



    उन्होंने आगे कहा कि मैंने ऐसी वीडियोज देखी हैं जिनमें ये रहस्यमयी उड़नतश्तरियां या यूएफओ अमेरिका के मिलिट्री टारगेट्स को हैरेस करने की कोशिश कर रही हैं. असल में दिक्कत ये है कि इन उड़नतश्तरियों का पैटर्न समझना आसान नहीं है. इनकी गतिशीलता और स्पीड भी अमेरिकी मिलिट्री से कहीं ज्यादा है.
    बराक ओबामा ने कहा कि हम सही तौर पर नहीं कह सकते हैं कि ये क्या है लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि इन्हें गंभीरता से लिए जाने की जरूरत है और इस पर लगातार जांच की जरूरत है. इसके अलावा मेरे पास इन्हें लेकर कहने के लिए कोई रिपोर्ट नहीं है.
    गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पूर्व अमेरिकी नेवी लेफ्टिनेंट रायन ग्रेव्स ने कहा था कि साल 2015 से 2017 के बीच उन्होंने लगातार रहस्यमयी उड़नतश्तरियां देखी थीं. उन्होंने ये भी देखा था कि ये यूएफओ वर्जीनिया बीच के प्रतिबंधित हवाई क्षेत्र के पास ही नजर आती थीं.

    Share:

    डॉक्टरों के मुताबिक, Steroid नहीं ये है ब्लैक फंगस के बढऩे का कारण

    Thu May 20 , 2021
      नई दिल्ली। देश (India) में ब्लैक फंगस (Black fungus) के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में एम्स दिल्ली (AIIMS Delhi) के डॉक्टरो का कहना है कि ब्लैक फंगस अब मधुमेह (Diabetes) या स्टेरायॅड (Steroids) तक ही सीमित नहीं रह गया है। अचानक से मरीजों की संख्या बढ़ने के पीछे कोरोना के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved