वॉशिंगटन। कई दशकों से मानव सभ्यता के लिए एलियंस (Aliens) या परग्रही कौतूहल का विषय रहे हैं. सिनेमा (Cinema) में भी एलियंस(Aliens) को लेकर कई तरह के प्रयोग होते रहे हैं. अब इसी मुद्दे पर अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा (Former US President Barack Obama) ने अपनी राय रखी है. ‘द लेट लेट शो विद जेम्स कॉर्डन’ ‘The Late Late Show with James Corden’ में बराक ओबामा(Barack Obama) ने एलियंस के अस्तित्व को लेकर कई दिलचस्प बातें कही हैं.
ओबामा ने कहा कि लोगों की एलियंस को लेकर अलग-अलग प्रकार की धारणा है. जब मैं साल 2008 में अमेरिका का राष्ट्रपति बना था तो मैं भी एलियंस के बारे में जानने को लेकर उत्साहित था. मैं जानना चाहता था कि क्या कोई ऐसी लैब है जहां इन एलियंस या उनकी उड़नतश्तरियों को रखा जाता है.
ओबामा ने कहा कि ऐसी कोई लैब तो नहीं है. लेकिन एक बात जो सच है वो ये है कि ऐसी कई फुटेज और वीडियो हैं जिनमें आसमान में रहस्यमयी चीजों को देखा जा सकता है. हालांकि, तमाम कोशिशों के बाद भी हम पता नहीं लगा पाए हैं कि वे आखिर हैं क्या. हम ये समझा नहीं सकते हैं कि वे आखिर कैसे मूव करते हैं, उनका प्रक्षेपवक्र कैसा है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved