img-fluid

UP के पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी का निधन

May 16, 2023

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) में पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (Former Minister Harishankar Tiwari) का मंगलवार शाम निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. कल उनका अंतिम संस्कार (Funeral) होगा. उन्होंने 86 वर्ष की उम्र में गोरखपुर (Gorakhpur) स्थित आवास पर अंतिम सांस ली. हरिशंकर तिवारी की गिनती क़द्दावर नेताओं (strong leaders) में होती थी. निधन की सूचना मिलते ही उनके घर और गोरखपुर हाता पर समर्थकों की भीड़ जुट गई है. यूपी की कई सरकारों में मंत्री रहे हरिशंकर तिवारी एक ज़माने में पूर्वांचल के बाहुबली कहे जाते थे. उनके बेटे भी राजनीति में संसद और विधायक रह चुके हैं.

चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से वयोवृद्ध बाहुबली हरिशंकर तिवारी का नाम बार-बार उभरकर सामने आता है. वे इस सीट से लगातार 22 वर्षों (1985 से 2007) तक विधायक रहे. पूर्वांचल के ब्राह्मणों में अच्छी पैठ रखने वाले हरिशंकर तिवारी पांच बार कैबिनेट मंत्री रहे. वे छह बार विधायक बने. हरिशंकर तिवारी ने पहला चुनाव 1985 में निर्दलीय लड़ा था, फिर अलग-अलग राजनीतिक दल के टिकट पर चुनाव लड़कर जीतते रहे. तीन बार कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़कर जीते व यूपी सरकार में मंत्री भी बने थे. 2007 के चुनाव में बसपा ने राजेश त्रिपाठी को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव मैदान में उतार दिया था.


हरिशंकर तिवारी के निधन पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया, ‘पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी जी का निधन, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की शक्ति प्रदान करे. भावभीनी श्रद्धांजलि!’

Share:

धीरेंद्र शास्त्री ने बताया भारत कैसे बनेगा हिन्दू राष्ट्र

Tue May 16 , 2023
पटना: पटना (Patna) में हनुमंत कथा (Hanumant Katha) सुनाने आए पंडित धीरेंद्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri) बागेश्वर बाबा हिन्दू राष्ट्र (hindu nation) पर मुखर हैं. वह हनुमंत कथा के दौरान लगातार हिन्दू राष्ट्र की बात कह रहे हैं. पंडित धीरेंद्र शास्त्री की हनुमंत कथा में लोगों की भीड़ उमर रही है. एक अनुमान के मुताबिक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved