कीव । रूसी राष्ट्रपति पुतिन (Russian President Putin) के खिलाफ यूक्रेन के पूर्व टेनिस खिलाड़ी (Former Ukrainian Tennis Player) ने भी मोर्चा खोल दिया है (Opened Front) और उन्होंने कहा है कि वे अपने देश के लिए (For his Country) बंदूक उठाने को भी तैयार हैं (Ready to Take up Gun) । वहीं यूक्रेन के साथ युद्ध करने को लेकर रूसी राष्ट्रपति पुतिन को अपने देश में भी विरोध का सामना करना पड़ रहा है। शनिवार को दुबई टेनिस ट्राफी जीतने वाले रूसी खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने अपने सेमीफाइनल मैच के बाद कैमरे पर नो वार प्लीज लिखकर शांति की अपील की।
पूर्व यूक्रेनी टेनिस खिलाड़ी सेर्गिय स्ताखोव्स्क्य ने एक इंटरव्यू में कहा कि वे अपने परिवार के साथ छुट्टी मनाने निकले थे जब उन्हें रूसी आक्रमण की सूचना मिली। अपने परिवार को हंगरी में सुरक्षित छोड़कर वे वापस यूक्रेन लौटेंगे और रुस के साथ लड़ेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मैंने पिछले दिनों ही रूस के साथ लड़ने को लेकर अपना पंजीकरण कराया है। मेरे पास कोई सैन्य अनुभव नहीं है, लेकिन मुझे अपना निजी गन चलाने का अनुभव है, साथ ही उन्होंने यूरोपियन लोगों से रूसी आक्रमण के खिलाफ प्रदर्शन करने का अनुरोध किया है।
वहीं शनिवार रात को दुबई टेनिस ट्रॉफी जीतने वाले रूसी खिलाड़ी आंद्रे रुबलेव ने भी अपने सेमीफाइनल मैच के बाद कैमरे पर नो वार प्लीज लिखकर शांति की अपील की। रूसी खिलाड़ी फाइनल में अपनी जगह पक्की करने के बाद स्टेडियम में मौजूद एक कैमरामेन के पास गए और उसके कैमरे पर नो वार प्लीज लिख दिया। आंद्रे के द्वारा इस मैसेज को लिखने पर वहां मौजूद लोगों ने उनकी खूब हौसलाअफजाई की।
रूसी शतरंज ग्रैंडमास्टर गैरी कास्परोव ने भी यूक्रेन के ऊपर हमला करने को लेकर पुतिन का विरोध किया है। इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में गैरी ने कहा कि अगर पुतिन यूक्रेन के साथ युद्ध में सफल हो जाते हैं तो अगला नंबर ताइवान का हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इसे रूस और रूसी नागरिकों के अपमान के रूप में देखता हूं। यह वैसा ही है जैसा एडोल्फ हिटलर, मुसोलिनी और स्टालिन ने अपने अपने देशों में किया।
तीन बार वीमेन टेनिस टूर्नामेंट का ख़िताब जीतने वाली यूक्रेनी खिलाड़ी डायना यस्त्रेम्सका ने भी रूसी आक्रमण की वजह से देश छोड़ दिया है और वे अपने बहन के साथ फ़्रांस चली गई हैं। शनिवार को पोस्ट किए गए एक इंस्टाग्राम स्टोरी में उन्होंने इसकी जानकारी दी। अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में डायना ने लिखा कि धन्यवाद फ्रांस, यूक्रेन मजबूत रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved