लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (Former British Prime Minister Boris Johnson) फिर से पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी कैरी ने तीसरे बच्चे और पूर्व नेता के आठवें बच्चे का जन्म 5 जुलाई को हुआ है। कैरी जॉनसन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने बच्चे को गोद में लिए हुए एक तस्वीर के साथ लिखा, “दुनिया में आपका स्वागत है फ्रैंक अल्फ्रेड ओडीसियस जॉनसन का जन्म 5 जुलाई को सुबह 9.15 बजे हुआ।” उन्होंने मजाक में कहा, “क्या आप अनुमान लगा सकते हैं कि मेरे पति ने कौन सा नाम चुना?” प्राचीन यूनानी मिथकों के प्रति जॉनसन के सुप्रसिद्ध प्रेम के संदर्भ में ये नाम चुना है। कैरी ने आगे कहा, “मुझे बेबी बबल के नींद के हर मिनट से प्यार है। अपने दो बड़े बच्चों को अपने नए भाई को इतनी खुशी और उत्साह के साथ गले लगाते देखना सबसे अद्भुत बात है। हम सभी बहुत प्रभावित हैं।” उनके पहले बेटे विल्फ्रेड का जन्म अप्रैल 2020 में हुआ था। इसके बाद दिसंबर 2021 में बेटी रोमी का आगमन हुआ, जब जॉनसन ब्रिटेन के प्रधानमंत्री थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved