• img-fluid

    त्रिपुरा के पूर्व CM बिप्लब देब के पुस्तैनी घर पर हमलावारों ने लगाई आग, गाड़ियों में की तोड़फोड़

  • January 04, 2023

    नई दिल्‍ली (new Delhi) । त्रिपुरा (Tripura) के पूर्व मुख्यमंत्रई बिप्लव देब (Biplav Deb) के पुस्तैनी घर पर हमला किया गया है। हमलावरों ने पूर्व सीएम के घर (house) में आग (fire) लगा दी और वहां खड़ी कार के शीशे भी तोड़ दिए हैं। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन की आनन-फानन में मौके पर पहुंच गई है। पुलिस (police) घटना के चश्मदीदों से पूछताछ की जा रही है ताकि यह साफ हो सके कि आखिर हमला करने वालों में कौन-कौन से लोग शामिल थे।


    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आज यानी बुधवार को बिप्लब देब के पिता की पुण्यतिथि भी है ऐसे में इस हमले को लेकर कई तरह के सवाल भी उठ रहे हैं। सूत्रों की मानें तो दिवंगत पिता की याद में यहां वार्षिक अनुष्ठान का आयोजन भी किया जाना था लेकिन, उससे पहले ही पूर्व सीएम के घर पर हमला होता है और घर को आग के हवाले कर दिया जाता है। राहत की बात रही कि जिस वक्त घर को आग के हवाले किया गया उस समय उसमें कोई नहीं था।

    देब त्रिपुरा के मुख्यमंत्री थे लेकिन पिछले साल मई महीने में भाजपा ने उन्हें पद से हटा दिया था। उनकी जगह राज्यसभा के सदस्य और भाजपा की त्रिपुरा इकाई के अध्यक्ष माणिक साहा को मुख्यमंत्री बनाया गया था। बाद में साहा ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। भाजपा ने इस सीट पर देब को अपना उम्मीदवार बनाया था। देब ने उपचुनाव में जीत दर्ज की थी।

    Share:

    रूस ने माकीव्का में मारे गए सैनिकों की मौत का लिया बदला, दोनेस्क में मार गिराए 130 यूक्रेनी जवान

    Wed Jan 4 , 2023
    खारकीव (Kharkiv) । रूस (Russia) ने यूक्रेनी हमले में दोनेस्क के माकीव्का में मारे गए अपने 63 सैनिकों की मौत का बदला लेते हुए दोनेस्क में अलग-अलग जगहों पर 90 यूक्रेनी सैनिकों (Ukrainian soldiers) को मार गिराया है। रूसी वायु सेना ने बताया कि सबसे ज्यादा 90 यूक्रेनी क्रासनोय, पेत्रोव्स्कोए, नेवेल्स्कोए, जॉर्जियेवका और पोबेडा पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved