img-fluid

तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR की बेटी कविता को ED ने हिरासत में लिया

March 15, 2024

नई दिल्ली: ईडी (Ed) अधिकारियों ने तेलंगाना के पूर्व सीएम केसीआर (Former Telangana CM KCR) की बेटी के.कविता को हिरासत में ले लिया (K.Kavita taken into custody) है. के. कविता को गिरफ्तारी नोटिस जारी (Arrest notice issued) किया गया था. ईडी के अधिकारी शुक्रवार को हैदराबाद (Hyderabad) में कविता के घर पहुंचे और कविता को सर्च वारंट और गिरफ्तारी वारंट दिया. कविता के घर की घंटों तलाशी ली गई. बाद में ईडी अधिकारियों ने कविता को हिरासत में ले लिया. आबकारी घोटाले की जांच को लेकर ईडी के अधिकारी कविता को दिल्ली लेकर निकली है. उन्हें पूछताछ के लिए दिल्ली लाया जा रहा है.

दिल्ली शराब कांड में एक साल के अंतराल के बाद फरवरी महीने में सीबीआई ने एमएलसी कविता को नोटिस जारी किया था. दिसंबर 2022 में सीबीआई ने कविता के आवास से बयान लिया और एक नोटिस जारी कर उन्हें 26 फरवरी को दिल्ली आने और उनके सामने पूछताछ करने के लिए कहा. सीबीआई ने इस मामले में कविता को भी आरोपी बनाते हुए 41-ए के तहत नोटिस जारी किया था. जैसे ही शराब मामले में मुख्य आरोपी सरकारी गवाह बन गए. सीबीआई ने उनके बयानों के आधार पर कविता को नोटिस जारी किया. इसी मामले में कविता से ईडी भी पूछताछ कर चुकी है.


कविता की वकील सोमा भरत ने ईडी की तलाशी पर आपत्ति जताई. ईडी ने कहा कि इस मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने तक कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी. उन्होंने सवाल उठाया कि जब कोर्ट में मामला है तो अचानक तलाशी क्यों ली जानी चाहिए? दूसरी ओर, बीआरएस कार्यकर्ता बड़ी संख्या में कविता के घर पहुंच रहे हैं. ईडी के हमलों के खिलाफ उनके समर्थक धरने पर बैठ गए हैं. उन्होंने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

दिल्ली शराब घोटाला जुलाई 2022 में सामने आया था. करीब 5 महीने बाद 11 दिसंबर 2022 को पहली बार सीबीआई ने कविता से घर पर पूछताछ की. शराब घोटाले में सीआरपीसी 160 के तहत सीबीआई अधिकारियों ने उनसे 7 घंटे तक पूछताछ की. मुख्य आरोप यह है कि कविता ने दिल्ली शराब घोटाले के सिलसिले में साउथ ग्रुप का नेतृत्व किया था. कविता 11 मार्च, 2022 को पहली बार ईडी की सुनवाई में शामिल हुईं. इसके बाद ईडी के अधिकारियों ने कविता से 16, 20 और 21 तारीख को दिल्ली में पूछताछ की. उस वक्त कविता ने अपने 8 फोन ईडी अधिकारियों को सौंपे थे. इसके बाद ईडी और सीबीआई ने कविता का नाम चार्जशीट में लिखा. ईडी ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 50 के तहत बयान दर्ज किया. 5 जनवरी को ईडी ने कविता को दोबारा नोटिस जारी किया.

हालांकि, कविता ने महिलाओं को ईडी के कार्यालय में बुलाए जाने और पूछताछ किए जाने पर आपत्ति जताते हुए सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. याचिका में कविता ने ईडी से उनके खिलाफ कोई भी दंडात्मक कार्रवाई न करने का निर्देश जारी करने को कहा, लेकिन सुनवाई के दौरान कविता को झटका लगा. दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीबीआई ने पिछले महीने की 21 तारीख को कविता को समन जारी किया था. नोटिस में स्पष्ट किया गया है कि वह पिछले महीने की 26 तारीख को व्यक्तिगत रूप से पूछताछ में शामिल हों. सीबीआई ने इस मामले में कविता को भी आरोपी बनाते हुए 41-ए के तहत नोटिस जारी किया था. कविता ने सीबीआई को पत्र लिखकर कहा है कि जब-तक मामले की सुनवाई सुप्रीम कोर्ट में चल रही है, वह सुनवाई में शामिल नहीं हो पाएंगी. इस मामले में अब तक दिनेश अरोड़ा, गोरंटला बुचिबाबू, अरुण रामचंद्र पिल्लई और मगुंटा राघव सरकारी गवाह बन चुके हैं. इसी मामले में ईडी ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया को गिरफ्तार किया है.

Share:

"नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न " के आरोपों से इनकार किया कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने

Fri Mar 15 , 2024
बेंगलुरु । कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा (Former Karnataka Chief Minister B.S. Yediyurappa) ने “नाबालिग लड़की के यौन उत्पीड़न ” (“Sexual Harassment of Minor Girl”) के आरोपों से इनकार किया (Has Denied Allegations) । उन्होंने शुक्रवार को कहा कि वह इस मामले में किसी भी जांच के लिए तैयार हैं। अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved