• img-fluid

    तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन का अवसान

  • December 14, 2024


    चेन्नई । तमिलनाडु कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former Tamil Nadu Congress President) ईवीकेएस एलंगोवन (EVKS Elangovan) (75) का निधन हो गया (Passed Away) । ईवीकेएस एलंगोवन को फेफड़ों से संबंधित समस्या के कारण चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली । उनका 15 दिन से अधिक समय से अस्पताल में इलाज चल रहा था। उनके निधन पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल समेत कई नेताओं ने दुख जताया ।


    कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पूर्व केंद्रीय मंत्री ईवीकेएस एलंगोवन के निधन से गहरा दुख हुआ। वह साहसी नेता और आम सहमति बनाने वाले व्यक्ति थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन कांग्रेस पार्टी और थानथाई पेरियार के प्रगतिशील आदर्शों और सिद्धांतों को बनाए रखने, दृढ़ समर्पण और प्रतिबद्धता के साथ तमिलनाडु के लोगों की सेवा करने के लिए समर्पित कर दिया। उनके परिवार, दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना।

    राहुल गांधी ने एलंगोवन के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट में कहा, “पूर्व केंद्रीय मंत्री और तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी (टीएनसीसी) के पूर्व अध्यक्ष थिरु ईवीकेएस एलंगोवन के निधन से दुखी हूं। उनके परिवार, मित्रों और प्रियजनों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। तमिलनाडु के लिए उनकी समर्पित सेवा हमेशा प्रेरणा बनी रहेगी।”

    वहीं केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “मैं पूर्व टीएनसीसी अध्यक्ष ईवीकेएस एलंगोवन के दुखद निधन पर उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। वह एक समर्पित कांग्रेसी थे जिन्होंने दशकों तक जनता और पार्टी की सेवा की। उनका निधन हमारी पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।”

    बता दें कि ईवीकेएस एलंगोवन अनुभवी राजनेता थे। उन्होंने पहले तमिलनाडु के गोबीचेट्टीपलयम लोकसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व किया था और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सरकार में 2004 से 2009 तक वस्त्र मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री के रूप में काम किया था। एलंगोवन को 31 अक्टूबर 2014 को सोनिया गांधी ने तमिलनाडु कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया था।

    Share:

    MP में रातापानी टाइगर रिजर्व के बफर जोन में एक्सीडेंट से बाघिन की मौत

    Sat Dec 14 , 2024
    रायसेन: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले में ‘रातापानी टाइगर रिजर्व’ के बफर जोन में एक्सीडेंट से बाघिन की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि टाइगर रिजर्व के नेशनल हाईवे 45 पर बिनेका के पास हादसा हुआ है. अज्ञात वाहन की टक्कर से एक साल की युवा बाघिन की जान चली गई. वन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved