मुंबई। सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू (Former Supreme Court judge Markandey Katju) के बयान पर विवाद हो गया है। उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के लिए ‘पति’ खोजने की सलाह दे दी थी। इस पर राज्य में सत्तारूढ़ TMC यानी तृणमूल कांग्रेस ने हिंसा तक की धमकी दे दी है। खास बात है कि अपने बयानों को लेकर काटजू खासे चर्चा में बने रहते हैं।
उन्होंने लिखा, ‘अगर ऐसा वास्तव में इस व्यक्ति ने कहा है और अगर वह माफी नहीं मांगते हैं और डिलीट नहीं करते हैं, तो इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह किस पद पर हैं। अगर मुझे खबर मिली कि वह बंगाल में हैं, तो मैं जाकर उन्हें थप्पड़ मारूंगा।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved